– आम लोग मना सकेंगे पिकनिक, प्लास्टिक के साथ नहीं मिलेगा प्रवेश- धालभूम के डीएफओ ने किया पार्क का उदघाटन संवाददाता, जमशेदपुर कल तक जहां कचरे का अंबार लगा रहता था, वहां जुस्को ने शहरवासियों के लिए नीम पार्क बनाया है. केरला पब्लिक स्कूल कदमा के पीछे करीब 3 एकड़ में नीम के 700 पौधे लगाये गये हैं. यह शहर का पहला पार्क है, जहां सिर्फ नीम के पेड़ लगे हैं. साथ ही यहां 350 मीटर का जंगल ट्रैक तैयार किया गया है. इसका उद्घाटन शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर धालभूम अनुमंडल के डीएफओ शबा आलम अंसारी ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि कुमार, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, कैप्टन धनंजय मिश्रा, दीपक पी कामत, एपी सिंह, केपीएस ग्रुप के चेयरमैन एपीआर नायर समेत जुस्को श्रमिक यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएफओ शबा आलम अंसारी ने कहा कि टाटा स्टील शहर को सुव्यवस्थित बनाने के साथ पर्यावरण हित में कई पहल कर रही है. आर रवि कुमार ने भी टाटा स्टील प्रबंधन के कार्य की सराहना की. जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने नीम के पेड़ की उपयोगिता के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वेद-पुराण के साथ विज्ञान ने भी नीम को साबित किया है. नीम के पेड़ वायु को स्वच्छ करता है. उन्होंने पार्क को सुंदर और साफ-सुधरा बनाने में समाज के हर वर्ग को सामूहिक रूप से अपनी भागीदारी निभाने पर बल दिया. इस दौरान बताया गया कि नीम पार्क में लोग पिकनिक भी मना सकेंगे. इसके लिए तय किया गया है कि यहां खाना बनाने के साथ ही प्लास्टिक के बोतल और सामान के साथ प्रवेश निषेध होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
जमशेदपुर को मिला पहला नीम पार्क फोटो हैरी-5,
– आम लोग मना सकेंगे पिकनिक, प्लास्टिक के साथ नहीं मिलेगा प्रवेश- धालभूम के डीएफओ ने किया पार्क का उदघाटन संवाददाता, जमशेदपुर कल तक जहां कचरे का अंबार लगा रहता था, वहां जुस्को ने शहरवासियों के लिए नीम पार्क बनाया है. केरला पब्लिक स्कूल कदमा के पीछे करीब 3 एकड़ में नीम के 700 पौधे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement