जमशेदपुर. अनियंत्रित टाटा मैजिक गाड़ी के धक्के से जुगसलाई रेलवे फाटक का बैरियर टूट गया. घटना बुधवार शाम सवा चार बजे की है. बैरियर टूटने के कारण करीब दो घंटे तक जुगसलाई रेलवे फाटक पर ट्रैफिक जाम रहा. जाम में सैकड़ों गाडि़यां फंसी रही. जाम के कारण लोग दूसरे रास्ते से जुगसलाई गये. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम जुगसलाई फाटक पहुंची. टाटा मैजिक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया.———-टाटा पार्किंग में मारपीटजमशेदपुर. टाटानगर पार्किंग के समीप गाड़ी खड़ी करने को लेकर आदित्यपुर निवासी पंकज कुमार के साथ पार्किंग कर्मचारी की हाथापाई हो गयी. घटना बुधवार शाम की है. घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. ——————–नो पार्किंग में खड़ी14 गाडि़यों से जुर्माना फोटो है ऋषि 11जमशेदपुर. टाटानगर रेल प्रशासन ने बुधवार शाम ड्रापिंग लाइन में अवैध रूप से खड़ी और वीआइपी लाइन में अवैध रूप से खड़ी 14 गाडि़यों को पकड़ा. उनसे 1400 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर गंदगी फैलाने के आरोप में 16 यात्रियों को पकड़ा गया. उनसे 850 रुपये जुर्माना वसूला गया.——आज मानगो में दो घंटे बिजली बाधित रहेगी जमशेदपुर. कुंबर बस्ती पावर सब स्टेशन के 33 हजार वोल्ट हाइटेंशन मेन लाइन में मरम्मत कार्य के लिए गुरुवार को दो घंटे का शट डाउन लिया गया है. गुरुवार सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक मानगो जाकिरनगर, दाइगुट्टू, कुंबर बस्ती और मुंशी मुहल्ला में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. उक्त जानकारी मानगो सब डिवीजन के एसडीओ संजीव कुमार ने दी.
Advertisement
जुगसलाई : वाहन के धक्के से बैरियर टूटा, दो घंटे ट्रैफिक जाम
जमशेदपुर. अनियंत्रित टाटा मैजिक गाड़ी के धक्के से जुगसलाई रेलवे फाटक का बैरियर टूट गया. घटना बुधवार शाम सवा चार बजे की है. बैरियर टूटने के कारण करीब दो घंटे तक जुगसलाई रेलवे फाटक पर ट्रैफिक जाम रहा. जाम में सैकड़ों गाडि़यां फंसी रही. जाम के कारण लोग दूसरे रास्ते से जुगसलाई गये. घटना की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement