वस्तुस्थिति की जानकारी दी, मिला सहयोग का आश्वासनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुलवंत सिंह ने सिटी एसपी चंदन झा से मुलाकात की. इस दौरान डॉ सिंह ने श्री झा को कॉलेज की स्थिति आदि की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्रसीमा बढ़ा कर 65 वर्ष कर दी है. इस संबंध में सेंट्रल काउंसिल ऑफ होमियोपैथी व विनोबा भावे विश्वविद्यालय की अधिसूचना कॉलेज को प्राप्त हुई. इसके बाद उन्होंने नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा कर कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी व शिक्षकों की जानकारी दी. उसके बाद से कर्मचारी व शिक्षक आंदोलित हैं. कर्मचारी कलमबंद हड़ताल पर हैं. वे उन (डॉ कुलवंत सिंह) पर 60 वर्ष की उम्र में ही सेवानिवृत्ति लेने का दबाव बना रहे हैं. डॉ सिंह ने सिटी एसपी को बताया गत दिनों मुख्यमंत्री के आवास के बाहर कॉलेज के एक छात्र द्वारा जिस तरह उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इसके मद्देनजर उन्हें कॉलेज में प्रवेश करने पर भी इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति होने की आशंका है. इसके बाद सिटी एसपी श्री झा ने डॉ सिंह को पुलिस प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग व सुरक्षा का आश्वासन दिया. इसके लिए उन्होंने अधीनस्थ अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साकची थाना से पुलिस बल उपलब्ध कराया गया. इसके बाद डॉ कुलवंत सिंह मंगलवार को कॉलेज भी गये और वहां रह कर आवश्यक कार्यों का निबटारा किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सिटी एसपी से मिले एसएचएमसी के प्राचार्य
वस्तुस्थिति की जानकारी दी, मिला सहयोग का आश्वासनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुलवंत सिंह ने सिटी एसपी चंदन झा से मुलाकात की. इस दौरान डॉ सिंह ने श्री झा को कॉलेज की स्थिति आदि की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्रसीमा बढ़ा कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement