इसी बीच मुख्यमंत्री रघुवर दास के भाई मूलचंद वहां पहुंच गये. यह देख कैमरामैन उनकी तसवीर लेने लगे. साथ ही मीडियाकर्मी उनसे इस मामले में उनकी प्रतिक्रिया भी जानना चाहते थे. इतने में मूलचंद साहू भड़क गये, उन्होंने कई चैनलों के कैमरामैन के कैमरों पर हाथ चला दिया. साथ ही कैमरों को हटाते हुए उनकी तसवीर नहीं लेने की हिदायत दी.
Advertisement
जमीन हड़पने के आरोप पर भड़के मूलचंद, मीडिया से बदसलूकी
जमशेदपुर: मानगो निवासी एक विधवा ने मूलचंद साहू पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. इसे लेकर सोमवार को कांग्रेसियों के साथ डीसी ऑफिस में महिला ज्ञापन देने पहुंची. इसी बीच मुख्यमंत्री रघुवर दास के भाई मूलचंद वहां पहुंच गये. यह देख कैमरामैन उनकी तसवीर लेने लगे. साथ ही मीडियाकर्मी उनसे इस मामले में उनकी […]
जमशेदपुर: मानगो निवासी एक विधवा ने मूलचंद साहू पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. इसे लेकर सोमवार को कांग्रेसियों के साथ डीसी ऑफिस में महिला ज्ञापन देने पहुंची.
महिला का जमीन से कोई लेना-देना नहीं : मूलचंद
पत्रकारों से बात करते हुए मूलचंद साहू ने कहा कि आरोप लगाने वाली महिला का उस जमीन से उनका कोई लेना-देना नहीं है. मूलचंद ने कहा कि महिला कागजात लेकर उनके पास आयी थी. मात्र 50 रुपये के स्टंप पेपर पर कागजात होने के कारण उन्हें उसका दावा गलत लगा. उन्होंने उसे पानी पिलाया और सीएम कार्यालय जाने की सलाह दी. महिला गलत आरोप लगा रही है. श्री साहू के अनुसार वे टिस्को कर्मी हैं. मैं मुख्यमंत्री का भाई हूं. मेरे काम से उनका कोई लेना-देना नहीं हैं. उनका और मेरा काम अलग-अलग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement