21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंप से नहीं निकल रहा पेट्रोल

संवाददाता, किरीबुरूलौहांचल में जारी भीषण गरमी की वजह से तमाम पेट्रोल पंपों से पेट्रोल निकलना बंद हो गया है. जिससे उपभोक्ता व पेट्रोल पंप संचालक परेशान हैं. पंपों ने पेट्रोल की जगह फुफकार (हवा) मारना शुरू कर दिया है. यह हालात गरमी बढ़ने के बाद लगभग 10 बजे दिन से देर शाम तक उत्पन्न हो […]

संवाददाता, किरीबुरूलौहांचल में जारी भीषण गरमी की वजह से तमाम पेट्रोल पंपों से पेट्रोल निकलना बंद हो गया है. जिससे उपभोक्ता व पेट्रोल पंप संचालक परेशान हैं. पंपों ने पेट्रोल की जगह फुफकार (हवा) मारना शुरू कर दिया है. यह हालात गरमी बढ़ने के बाद लगभग 10 बजे दिन से देर शाम तक उत्पन्न हो रही है. ग्राहकों की शिकायत पर ‘प्रभात खबर’ ने बड़ाजामदा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के अधिकारी डोबरो सुंडी से संपर्क साधा तो उन्होंने बताया कि गरमी की वजह से पंप एयर ले रहा है. जिस कारण पेट्रोल नहीं निकल रहा है. ग्राहक सुबह एवं देर शाम पेट्रोल ले सकते हैं. लेकिन दोपहर में पंप से पेट्रोल मिलने की गारंटी नहीं है. इन्होंने बताया कि पहली बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. साथ ही ग्राहकों को हम पेट्रोल नहीं दे पा रहे हैं. जबकि डीजल में ऐसी स्थिति नहीं है. पेट्रोल पंप पर दोपहर में पेट्रोल नहीं मिलने से खुदरा विक्रेताओं की चांदी हो गयी है. जरूरतमंद मजबूरी में ब्लैक से बाहर दुकानों से पेट्रोल खरीदने को मजबूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें