उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर शब -ए- बारात को लेकर कमेटियों द्वारा कब्रिस्तानों के अंदर साफ-सफाई की जा रही है. वहीं, कब्रिस्तान के बाहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कब्रिस्तान की ओर जानेवाले रास्तों पर जगह-जगह गृह निर्माण में इस्तेमाल की जानेवाली सामग्रियां बिखरी पड़ी हैं. मानगो अक्षेस की ओर से कब्रिस्तान व उसके आस-पास साफ-सफाई का कार्य शुरू नहीं किया गया है. जाकिरनगर : जाकिरनगर वक्फ मुसलिम कब्रिस्तान कमेटी के प्रमुख मतलूव अनवर खान ने कहा कि कब्रिस्तान के अंदर – बाहर सफाई का काम चल रहा है. मजदूरों को काम पर लगाया गया है. कब्रिस्तान की ओर आनेवाले मार्ग में जहां-तहां बिखरी सामग्रियों को मकान मालिकों से हटाने की अपील की गयी है. अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को भी लिखित शिकायत की गयी है. जवाहरनगर : जवाहरनगर कब्रिस्तान कमेटी के अनावरुल हक ने कहा कि कब्रिस्तान के अंदर सफाई की जा रही है. सरकार की ओर से लगाया गया हाइ मास्ट खराब है. इसकी मरम्मत की मांग अक्षेस से की गयी, लेकिन जानकारी मिली है कि इसका टेंडर नहीं हुआ है. जिसके कारण फिलहाल इसकी मरम्मत नहीं हो सकेगी. कब्रिस्तान कमेटी की अपनी बोरिंग है, जिसके कारण पानी की दिक्कत नहीं है, लेकिन आस-पास गंदगी की सफाई अक्षेस को करानी है. यह अब तक शुरू नहीं हो पायी है. साकची : साकची कब्रिस्तान कमेटी के रियाज शरीफ ने बताया कि कब्रिस्तान के अंदर की सफाई के लिए मजदूरों के साथ-साथ कमेटी के लोग भी सक्रिय हैं. साकची कब्रिस्तान के मुख्य मार्ग को शब ए बारात के दो दिन पहले कमेटी द्वारा पानी से पूरी तरह साफ कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
जवाहरनगर, जाकिरनगर कब्रिस्तान के पास गंदगी का अंबार (मनमोहन -14 से 20 तक )
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर शब -ए- बारात को लेकर कमेटियों द्वारा कब्रिस्तानों के अंदर साफ-सफाई की जा रही है. वहीं, कब्रिस्तान के बाहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कब्रिस्तान की ओर जानेवाले रास्तों पर जगह-जगह गृह निर्माण में इस्तेमाल की जानेवाली सामग्रियां बिखरी पड़ी हैं. मानगो अक्षेस की ओर से कब्रिस्तान व उसके आस-पास साफ-सफाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement