21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी होने तक जारी रहेगी भूख हड़ताल

जमशेदपुर: बच्चों के एडमिशन के लिए राजेंद्र विद्यालय में गये अभिभावकों से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर डीसी ऑफिस के सामने तीन लोग चौथे दिन भी भूख हड़ताल पर रहे. इस मामले में अभिभावक संघ के सदस्यों ने शनिवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सिटी एसपी की शिकायत की. संघ ने […]

जमशेदपुर: बच्चों के एडमिशन के लिए राजेंद्र विद्यालय में गये अभिभावकों से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर डीसी ऑफिस के सामने तीन लोग चौथे दिन भी भूख हड़ताल पर रहे. इस मामले में अभिभावक संघ के सदस्यों ने शनिवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सिटी एसपी की शिकायत की.

संघ ने मुख्यमंत्री से कहा कि राजेंद्र विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के साथ महिलाओं से मारपीट का मामला दर्ज कराया गया, लेकिन 22 दिन बाद भी जिला प्रशासन ने जांच भी शुरू नहीं की है. उलटे इस मामले में सिटी एसपी ने एफआइआर दर्ज कराने वाली महिला सरिता मांझी के एसटी होने पर सवाल खड़ा किया. इसे लेकर अभिभावक संघ में नाराजगी है.

दूसरी ओर शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अनशन स्थल पर डॉ उमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अब तक महिलाओं से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. उन्होंने जिला पुलिस पर स्कूल प्रबंधन के दबाव में काम करने का आरोप लगाया. जब तक स्कूल के प्रिंसिपल समेत आरोपी स्पोर्ट्स टीचर की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक अनशन जारी रहेगा. वहीं अनशन में शामिल महिलाओं की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. अनशन स्थल पर डॉक्टरों के साथ ही मजिस्ट्रेट की टीम हर दिन पहुंच रही है. आंदोलित अभिभावकों की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें अनशन खत्म करने की अपील कर रहे हैं.
सिटी डीएसपी आज लेंगे बयान
इधर शनिवार को सिटी डीएसपी अनशन स्थल पर पहुंचे. उन्होंने आंदोलित अभिभावकों से बात की. उन्होंने कहा कि रविवार सुबह 11 बजे सभी का बयान दर्ज किया जायेगा. कानून के तहत कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि राजेंद्र विद्यालय प्रबंधन के दबाव में काम करने का आरोप गलत है. घटना की जांच के बाद दोषी को गिरफ्तार किया जायेगा.
क्या है मामला
संघ का आरोप है कि पिछले दिनों राजेंद्र विद्यालय में बीपीएल बच्चों के दाखिले को लेकर गये अभिभावकों की पिटाई की गयी थी. स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर के साथ मैनेजमेंट के सदस्यों ने बच्चों को उकसाया. इसके बाद बच्चों ने गेट पर खड़े अभिभावकों को पीटा. हालांकि स्कूल प्रबंधन ने आरोप को सिरे से खारिज किया है. छुट्टी के दौरान स्कूल गेट को संघ के सदस्यों ने जाम कर दिया था. इसके बाद बच्चों की भीड़ में से किसी ने उनकी पिटाई की. प्रबंधन का कोई भी सदस्य इसमें शामिल नहीं था.
अभिभावक संघ को आप ने दिया समर्थन : डीसी ऑफिस के समक्ष चल रहे जमशेदपुर अभिभावक संघ के आमरण अनशन को आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया है. शनिवार को पार्टी नेताओं ने आंदोलित अभिभावकों से मुलाकात की. उनका हाल-चाल जाना. रविवार को सिटी डीएसपी के सामने अभिभावकों के बयान दर्ज करने के वक्त आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. अनशन स्थल पर इकबाल अंसारी, विनीता मिश्र, सुमंत चौधरी, प्रेम कुमार, शंभु सिंह, दिनेश यादव, डॉ शीलाग्राम मिश्र समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें