इसी दौरान आलोक के हाथ से बैग छीन कर युवक फरार हो गये. घटना की सूचना के बाद डीएसपी बीएन सिंह और थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरि पहुंचे. थाना प्रभारी ने बिष्टुपुर स्टेट बैंक और घटनास्थल के पास की कुछ दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इस संबंध में नंदलाल यादव के बयान पर बाइक सवार युवकों के खिलाफ छिनतई का केस दर्ज हुआ है. पुलिस युवकों की तलाश कर रही है. बेटे ने बताया कि उसके पिता पाकुड़ में एएसआइ हैं. घटनास्थल से कुछ दूरी पर बंदी के मद्देनजर पुलिस के जवान तैनात थे.
Advertisement
जुगसलाई घोड़ा चौक के पास बाइक सवारों ने दिया घटना को अंजाम, एएसआइ के बेटे से एक लाख छीने
जमशेदपुर: जुगसलाई घोड़ा चौक के पास गुरुवार को दिनदहाड़े (दोपहर 12.15 बजे) बाइक पर सवार दो युवकों ने एएसआइ के बेटे से एक लाख रुपये छिनतई कर ली. घटना के बाद दोनों युवक जुगसलाई रेलवे फाटक की तरफ भागे. सिदगोड़ा के चंपिया कॉलोनी निवासी सह करीम सिटी कॉलेज का छात्र आलोक रंजन अपने पिता देवानंद […]
जमशेदपुर: जुगसलाई घोड़ा चौक के पास गुरुवार को दिनदहाड़े (दोपहर 12.15 बजे) बाइक पर सवार दो युवकों ने एएसआइ के बेटे से एक लाख रुपये छिनतई कर ली. घटना के बाद दोनों युवक जुगसलाई रेलवे फाटक की तरफ भागे. सिदगोड़ा के चंपिया कॉलोनी निवासी सह करीम सिटी कॉलेज का छात्र आलोक रंजन अपने पिता देवानंद के साथ पैदल जा रहा था.
बैंक से निकाले थे रुपये, भेजना था पुणो
आलोक ने बताया कि उसका बड़ा भाई पुणो में पढ़ाई करता है. उसके खाता में रुपये भेजने थे. दिन के 11.30 बजे बिष्टुपुर स्थित स्टेट बैंक से दो लाख रुपये निकाले. एक लाख रुपये उसने अपने हाथ में रखा था. एक लाख उसके पिता के पास थे. दोनों टेंपो से बिष्टुपुर से जुगसलाई घोड़ा चौक के पास पहुंचे. वहां उसके पिता मोबाइल फोन से एक दोस्त से बात कर जुगसलाई रामटेकरी रोड जाने का रास्ता पूछ रहे थे. इस बीच सामने से प्लसर बाइक से दो युवक तेजी से आये और पीछे बैठे युवक ने उसके हाथ से प्लास्टिक का बैग छीना और फरार हो गया. आलोक ने बताया कि उसके पिता के किसी परिचित व्यक्ति के माध्यम से जुगसलाई में किसी बैंक से राशि पुणो भेजवाने वाले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement