17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चर्म रोग के चिकित्सक डॉ केके सिंह का निधन ( फोटो केके सिंह नाम से सिटी मेंे होगा)

संवाददाता, जमशेदपुर चर्म रोग के सबसे पुराने चिकित्सक केके सिंह (83 वर्ष) का गुरुवार को टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) में निधन हो गया. वे पिछले दो माह से बीमार चल रहे थे. ब्रेन हेमरेज से गुरुवार की सुबह (नौ बजे) उन्होंने अंतिम सांस ली. शुक्रवार को स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा. सुबह […]

संवाददाता, जमशेदपुर चर्म रोग के सबसे पुराने चिकित्सक केके सिंह (83 वर्ष) का गुरुवार को टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) में निधन हो गया. वे पिछले दो माह से बीमार चल रहे थे. ब्रेन हेमरेज से गुरुवार की सुबह (नौ बजे) उन्होंने अंतिम सांस ली. शुक्रवार को स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा. सुबह 11 बजे सोनारी ( 507 एच रोड वेस्ट ले आउट) स्थित आवास से शवयात्रा निकलेगी. डॉ सिंह जीवन के अंतिम समय तक मरीजों की सेवा करते रहे. वे आइएम के अध्यक्ष डॉ आरपी ठाकुर के ससुर थे. अपने पीछे वे एक पुत्र डॉ एके सिंह (सर्जन), पोता मनीष कुमार सिंह ( हेल्थ अफसर, लखनऊ) सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. डॉ केके सिंह के योगदान के बाद टीएमएच में खुला स्कीन डिपार्टमेंट डॉ केके सिंह के योगदान देने के बाद ही टाटा मेन अस्पताल में स्किन डिपार्टमेंट की शुरुआत हुई थी. उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज में चर्म रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और आइएडीवीएल के झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष पद को भी सुशोभित किया. उन्हें लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका था. डॉ केके सिंह की प्रारंभिक शिक्षा भागलपुर से हुई. पटना साइंस कॉलेज से उन्होंने आइएससी और पटना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया. उन्होंने स्कीन मे एमडी किया था. इसके बाद टाटा मेन अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के तौर पर योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें