खनन निदेशक ने किया दौरा, स्थल निरीक्षण कर बताया-ज्यादा दिनों से नहीं चल रहा था उत्खननजमशेदपुर : पटमदा के डांगडुंग इलाके में पाये गये मैगनीज और उसके अवैध खनन को रोकने के लिए राज्य सरकार मैगनीज के खदान का आवंटन करेगी और इसको लेकर जो इच्छुक पार्टी है, उसको बंदोबस्त कर दिया जायेगा ताकि अवैध उत्खनन को बंद किया जायेगा. इस बीच राज्य सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि इसका नये सिरे से भूतात्विक सर्वे कराया जायेगा. बुधवार को खनन निदेशक अंजलि कुमारी ने डांगडुंग इलाके का दौरा किया और अवैध उत्खनन की स्थिति का जायजा लिया. खनन निदेशक ने पूरी टीम के साथ दौरा किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते अंजलि कुमारी ने बताया कि ज्यादा दिनों से उत्खनन उस इलाके में नहीं चल रहा है. 1 मीटर गहरा तक का गड्ढा करीब 30 पाया गया है. उसको देखकर यह लगता है कि किसी तरह भी मशीन का उपयोग नहीं किया गया है. आदमी के भरोसे ही उत्खनन का काम किया गया है. इको सेंसेटिव जोन होने के बावजूद कैसे वां उत्खनन का काम चल रहा था, इसके बारे में भी बता लगाया जा रहा है. चूंकि, इसकी क्वालिटी काफी बेहतर है, इस कारण मैगनीज के खदान को संचालित करने की कोशिश की जा रही है. अंजलि कुमारी ने बताया कि इसका भूतात्विक सर्वे कराया जायेगा, उसके बाद इसको किस तरह से फैसला लिया जाना है, इसके बारे में विचार किया जा रहा है. मैगनीज के खदान को लेकर कई सारी नयी जानकारी भी हासिल की जा रही है. इसको लेकर विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मैगनीज खदान का होगा आवंटन, भूतात्विक सर्वे करायेगी सरकार (डाक और घाटशिला के लिए) असंपादित
खनन निदेशक ने किया दौरा, स्थल निरीक्षण कर बताया-ज्यादा दिनों से नहीं चल रहा था उत्खननजमशेदपुर : पटमदा के डांगडुंग इलाके में पाये गये मैगनीज और उसके अवैध खनन को रोकने के लिए राज्य सरकार मैगनीज के खदान का आवंटन करेगी और इसको लेकर जो इच्छुक पार्टी है, उसको बंदोबस्त कर दिया जायेगा ताकि अवैध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement