या झामुमो ने की नया प्रखंड बनाने की मांग-झामुमो ने कई मांगों के समर्थन में उपायुक्त को सौंपा ज्ञापनउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर एनएच 33 के किनारे की छह पंचायतों को मिलाकर नया प्रखंड बनाने की मांग की गयी. सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से रामदास सोरेन ने कहा कि घाघीडीह मौजा से हरहरगुट्टू में सरकारी जमीन का बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो रहा है. जन वितरण प्रणाली की दुकानों में जमकर कालाबाजारी हो रही है. मतलाडीह जलापूर्ति योजना का जीणार्ेद्धार किया जाना काफी जरूरी है. इसके अलावा जिले के विभिन्न जाहेर स्थल की चाहरदीवारी की जानी भी जरूरी हो गयी है. ज्ञापन सांैपनेवालों में महावीर मुर्मू, बाबर खान, बहादुर किस्कू, सागेन पूर्ति, राज लकड़ा, गुरमीत सिंह, प्रधान सोरेन, बालही मार्डी, माया टुडू, मिथुन चक्रवर्ती, पप्पू उपाध्याय, ज्ञान मिश्रा, जेना सिंकू, विजय गोपा, पिंटू तिर्की, बबलू लोहार, संतोष समेत आदि उपस्थित थे.ये हैं मांगें-टाटानगर रेलवे स्टैंड पार्किंग के ठेके में स्थानीय आदिवासी-मूलवासी युवाओं के समूह को प्राथमिकता दी जाये-सुंदरनगर उप-स्वास्थ्य केंद्र को अविलंब प्रारंभ किया जाये-स्थानीय बेरोजगार युवा-युवतियों को नौकरी प्रदान की जाये-काचा तुपुनाई घाट में सीढ़ी की मरम्मत और सामुदायिक शेड का निर्माण कराया जाये-ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन जनता दरबार लगाये-ग्रामीणों को सेना और चौकीदारी में बहाल किया जाये-दाल भात योजना सख्ती से लागू की जाये-बिजली विभाग द्वारा जनता दरबार शिविर लगाया जाये-बागबेड़ा से साकची चलनेवाली मिनी बसों को काचा मोड़ तक चलाया जाये
BREAKING NEWS
Advertisement
एनएच 33 किनारे की छह पंचायतों को मिलाकर नया प्रखंड बने : रामदास सोरेन (फोटो है. रिषी 11)
या झामुमो ने की नया प्रखंड बनाने की मांग-झामुमो ने कई मांगों के समर्थन में उपायुक्त को सौंपा ज्ञापनउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर एनएच 33 के किनारे की छह पंचायतों को मिलाकर नया प्रखंड बनाने की मांग की गयी. सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से रामदास सोरेन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement