जिले में कुल 40 बालू घाट हैं. इनमें 27 बालू घाटों की नीलामी हो चुकी है. बाकी 13 बालू घाटों की बंदोबस्ती 28 मई और 1 जून को होगी. बालू घाटों से प्राप्त राजस्व की 80 प्रतिशत राशि पंचायतों को और 20 प्रतिशत सरकार को मिलेगी. डीसी अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में हुई नीलामी में जिला खनन पदाधिकारी रत्नेश सिन्हा आदि उपस्थित थे.
Advertisement
57 लाख में नीलाम हुए 3 बालू घाट
जमशेदपुर: जिला समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को जिले के तीन बालू घाटों की नीलामी हुई. जिला परिषद अध्यक्ष सोनिया सामंत के पति कान्हू सामंत, केके बिल्डर और भारत भूषण अग्रवाल ने सबसे अधिक बोली लगा कर बालू घाट लिया. तीन घाटों की नीलामी से सरकार को 57 लाख 30 हजार रुपये का राजस्व मिलेगा. जिले […]
जमशेदपुर: जिला समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को जिले के तीन बालू घाटों की नीलामी हुई. जिला परिषद अध्यक्ष सोनिया सामंत के पति कान्हू सामंत, केके बिल्डर और भारत भूषण अग्रवाल ने सबसे अधिक बोली लगा कर बालू घाट लिया. तीन घाटों की नीलामी से सरकार को 57 लाख 30 हजार रुपये का राजस्व मिलेगा.
पहली बार गुड़ाबांधा के कन्यालुका मौजा घाट की नीलामी : जिले में पहली बार गुड़ाबांधा अंचल में भालकी पंचायत के मौजा कन्यालुका बालू घाट की नीलामी हुई. इसे केके बिल्डर के विकास सिंह ने सबसे ज्यादा 35 लाख की बोली लगाकर लिया. पहले जिले में 39 बालू घाट थे. नदी में पानी कम होने पर गुड़ाबांधा अंचल के पंचायत भालकी के मौजा कन्यालुका में बालू ज्यादा होने की सूचना पर खनन विभाग सक्रिय हुआ. सीओ से रिपोर्ट मांगी गयी. इसके बाद बालू घाट की नीलामी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement