18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान प्रबंधन व भावनात्मक सूझबूझ जरूरी : अभय

जमशेदपुर: केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के जमशेदपुर क्षेत्रीय निदेशालय में मंगलवार से 21 दिनों के व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसमें टाटा वर्कर्स यूनियन के 31 कमेटी मेंबर भाग ले रहे हैं. मुख्य अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिये कर्मचारियों के व्यक्तित्व […]

जमशेदपुर: केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के जमशेदपुर क्षेत्रीय निदेशालय में मंगलवार से 21 दिनों के व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसमें टाटा वर्कर्स यूनियन के 31 कमेटी मेंबर भाग ले रहे हैं. मुख्य अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिये कर्मचारियों के व्यक्तित्व में एक नया अध्याय जुड़ पायेगा.

उन्होंने प्रशिक्षण को मनसा वाचा कर्मणा से लेने का अनुरोध किया. केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक अभय नारायण तिवारी ने कहा कि आज ज्ञान प्रबंधन एवं भावनात्मक सूझबूझ की जरूरत है.

हमारे पास जो ज्ञान है, उसका आम जीवन में उपयोग हो एवं आज की आवश्यकतानुसार ज्ञान अजिर्त किया जाये. दैनिक जीवन में भावनात्मक समझदारी इसलिए जरूरी है कि शहर में बढ़ती हुई आत्महत्या जैसी समस्याओं से निदान पाया जा सकता है. टाटा स्टील के प्रतिनिधि चीफ एचआरएम बीबी दास ने कहा कि कमेटी मेंबर के लिए जरूरी है कि औद्योगिक संबंध बनाये रखने के लिए कौन-कौन सी समितियां हैं, इन समितियों के संगठन के अंदर क्या-क्या जिम्मेदारियां हैं एवं उनके साथ सामंजस्य कैसे संभव हैं. इस बारे में जानकारी हो. टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष भगवान सिंह ने भी कमेटी मेंबरों को संबोधित किया. कार्यक्रम प्रभारी शिक्षा अधिकारी सुखदेव नारायण ओझा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी. केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के शिक्षा अधिकारी पशुपति नाथ साह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें