जमशेदपुर: विद्यार्थी कक्षा में पढ़ाई के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी पारंगत बनें. यह बात उषा मार्टिन एकेडमी के डीन सुपाश्र्व चक्रवर्ती ने कही. वह शनिवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित एकेडमी के द्वितीय वार्षिकोत्सव को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि लीडरशिप, कम्युनिकेशन स्किल, क्रिएटिविटी समेत सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. इससे शैक्षणिक योग्यता के साथ व्यक्तित्व भी विकसित होता है.