यह ट्रेन 18006 संबलपुर स्टेशन से हावड़ा लौटेगी. झारसुगुड़ा-टिटलागढ़ पैसेंजर (58215) शर्ट टर्मिनेट होकर चलेगी. संबलपुर-कोटापुर पैसेंजर (58301), संबलपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर (58303), कोरापुट-संबलपुर पैसेंजर (58302), जूनागढ़ रोड-संबलपुर पैसेंजर (58304), यशवंतपुर-हटिया एक्सप्रेस (12836) और 12893/12894 भुवनेश्वर बोलांगिर बेलगढ़ एक्सप्रेस का मूवमेंट प्रभावित होगा. उक्त जानकारी इस्ट कोस्ट रेलवे के डिवीजनल ऑपरेटिंग मैनेजर एके तिवारी ने टाटानगर समेत संबंधित सभी स्टेशन मैनेजर को दी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जगदलपुर-संबलपुर के बीच छह घंटे का मेगा ब्लॉक आज आठ ट्रेनें होंगी प्रभावित
जमशेदपुर: टाटानगर-ओड़िशा रेलमार्ग के जगदलपुर और संबलपुर के बीच मरम्मत कार्य के लिए शुक्रवार को छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस कारण सुबह 7.20 बजे से दोपहर 1.20 बजे तक इस रूट में ट्रेनों का मूवमेंट नहीं होगा. इससे टाटानगर होकर चलने वाली एक ट्रेन सहित कुल आठ ट्रेनें प्रभावित होंगी. हावड़ा-जगदलपुर […]
जमशेदपुर: टाटानगर-ओड़िशा रेलमार्ग के जगदलपुर और संबलपुर के बीच मरम्मत कार्य के लिए शुक्रवार को छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस कारण सुबह 7.20 बजे से दोपहर 1.20 बजे तक इस रूट में ट्रेनों का मूवमेंट नहीं होगा. इससे टाटानगर होकर चलने वाली एक ट्रेन सहित कुल आठ ट्रेनें प्रभावित होंगी. हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस (18005) संबलपुर स्टेशन तक जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement