Advertisement
सीएम ने रांची में शुरू की एंबुलेंस सेवा
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को झारखंड पुलिस, टाटा स्टील और मेडिका हॉस्पीटल्स प्राइवेट लिमिटेड की संयुक्त पहल आर्मर (एक्सीडेन्ट रिस्पांस एंड मेडिकल असस्टेंस रांची) का रांची स्थित पुलिस मुख्यालय में औपचारिक रूप से उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्य सचिव राजीव गौबा, गृह सचिव एनएन पांडेय, आइटी सचिव सुनील वर्णवाल डीजीपी डीके पांडेय, […]
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को झारखंड पुलिस, टाटा स्टील और मेडिका हॉस्पीटल्स प्राइवेट लिमिटेड की संयुक्त पहल आर्मर (एक्सीडेन्ट रिस्पांस एंड मेडिकल असस्टेंस रांची) का रांची स्थित पुलिस मुख्यालय में औपचारिक रूप से उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्य सचिव राजीव गौबा, गृह सचिव एनएन पांडेय, आइटी सचिव सुनील वर्णवाल डीजीपी डीके पांडेय, एडीजी ऑपरेशन एस प्रधान व अन्य वरीय पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे.
सीएम ने पुलिस-पब्लिक पार्टनरशिप तथा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के क्षेत्र में की गयी इस पहल की सराहना की और इसे एक अनूठा प्रयास बताया. उद्घाटन समारोह में टाटा स्टील के अधिकारी चीफ रेजिडेंट एक्जीक्यूटिव सतीश सिंह, रेजिडेंट एक्जीक्यूटिव डायमंड सिन्हा, कौशिक कुमार व मेडिका हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. आलोक रॉय, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संजय कुमार व वीपी सीएसआर मंजुला सिंह भी मौजूद थीं.
आर्मर रांची में सड़क दुर्घटना का शिकार होने वाले व्यक्तियों की मदद के लिए शुरू की गयी एक विशेष नि:शुल्क एम्बुलेन्स सेवा है. यह सेवा साल के हर दिन और चौबीसों घंटे उपलब्ध और जारी रहेगी. दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल मदद पहुंचाने के उद्देश्य से आठ अलग-अलग स्थानों पर आठ एम्बुलेन्स तैनात रहेंगी. प्रत्येक एम्बुलेन्स में बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम होगा और साथ ही दो प्रशिक्षित ईएमटी और एक पुलिस अधिकारी भी सदैव तत्पर रहेंगे. इस सेवा का लाभ टोल फ्री नंबर 0651-6660100 या फिर 100 पर डायल कर उठाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement