जमशेदपुर: जुगसलाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है, लेकिन यहां रोज नियमों का ‘अतिक्रमण’ खुलेआम होता है. घनी आबादी वाले जुगसलाई में ट्रैफिक और नाली जाम से लोग त्रस्त हैं. दिन में लोग मारवाड़ी पाड़ा व मुख्य रोड में जाना नहीं चाहते. कारण दोनों सड़कें प्राय: जाम रहती हैं. दुकानदार दिन में सड़क पर सामान रख देते हैं. नाली के ऊपर प्लेटफार्म बना दिये जान के कारण उसकी सफाई नहीं हो पाती है. बारिश में नाली का पानी सड़क पर बहने लगता है.
यहां वन वे सड़क नहीं है. ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए पुलिस नहीं है. बड़ी गाड़ियां भी दिन में आ जाती है. ट्रक वाले अब बागबेड़ा इलाके से भी ट्रकों को जुगसलाई में ले आते हैं. मारवाड़ी पाड़ा में लोग सड़क किनारे गाड़ी लगा कर रखते हैं. मना करने पर लड़ाई पर उतारू हो जाते हैं. यहां राजस्थान सेवासदन अस्पताल है, जहां रोगियों का आना-जाना लगा रहता है. मगर जाम के कारण कई बार रोगियों की जान पर बन आयी है. रेलवे फाटक से लोग पहले से ही परेशान हैं. इस रूट से 50 से अधिक जोड़ी गाड़ी गुजरती है. इस स्थिति में फाटक बंद रहता है. लोग हड़बड़ी में बंद फाटक के दौरान ही पार होने लगते हैं. इस क्रम में कई बार लोग ट्रेन की चपेट में भी आ जाते हैं. ओवर ब्रिज की मांग लंबे समय से की जाती है, मगर अब तक काम शुरू नहीं हुआ है.
जहां-तहां खड़ी होती है गाड़ियां
जुगसलाई क्षेत्र में वाहनों की पार्किग के लिए स्थल तय नहीं है. इस वजह से लोग दुपहिये और चार पहिये वाहनों को यत्र-तत्र खड़ा कर कर देते है. जिसके कारण अक्सर जाम लग जाता है.
ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं
जुगसलाई क्षेत्र में कई व्यवसायियों ने अवैध तरीके से गोदाम बना रखे हैं. कई ट्रांसपोर्टरों के ऑफिस भी हैं. उनके ट्रकों का आना-जाना लगा रहता है. यहां ट्रैफिक नियमों का ट्रकवाले पालन नहीं करते. दिन में भी बड़े वाहन घुस जाते हैं. फलत: सड़क जाम हो जाती है. नगरपालिका कार्यालय के सामने आये दिन बड़े-बड़े वाहन खड़े किये जाते हैं. मगर उन ट्रक मालिकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं जाती है.
पार्किग स्थल चिह्न्ति नहीं
नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी सीताराम सिंह के अनुसार जुगसलाई में पार्किग के लिए स्थल चिह्न्ति नहीं है. ट्रैफिक पुलिस अगर रेलवे की खाली जमीन पर पार्किग स्थल बनाने के लिए पहल करे, तो नगर पालिका उसमें सहयोग प्रदान कर सकता है. नगर पालिका के ठीक सामने पार्क बन रहे हैं, जिसके कारण भारी वाहनों का पड़ाव नहीं हो सकेगा.