दो अलग-अलग पार्ट में 71 किलो मीटर पथ मरम्मत के लिए टेंडर खुलने के बाद टेक्नीकल पार्ट की बिडिंग (तकनीकी समीक्षा) कर देर शाम तक एक रिपोर्ट पथ निर्माण विभाग मुख्यालय भेजा गया. वित्तीय समीक्षा के बाद टेंडर फाइनल किया जायेगा. हालांकि बारिश से पूर्व एनएच 33 के जजर्र पथ की मरम्मत करना एक बड़ी चुनौती होगी. चूंकि टेंडर फाइल होने के बाद और बारिश मौसम शुरू होने (15 जून) के बीच एक माह से भी कम का समय बचा है.
Advertisement
बारिश से पूर्व एनएच मरम्मत चुनौती
जमशेदपुर: जजर्र हो चुके एनएच- 33 की मरम्मत के लिए छह ठेकेदारों ने टेंडर डाला है. सोमवार को पथ निर्माण विभाग में 16 मई तक डाला गया ई-टेंडर खोला गया. इसमें एनएच 33 के अंतर्गत महुलिया से कोकपाड़ा तक 35 किलोमीटर पथ मरम्मत के लिए चार ठेकेदारों ने और एनएच- छह में 17 किलोमीटर और […]
जमशेदपुर: जजर्र हो चुके एनएच- 33 की मरम्मत के लिए छह ठेकेदारों ने टेंडर डाला है. सोमवार को पथ निर्माण विभाग में 16 मई तक डाला गया ई-टेंडर खोला गया. इसमें एनएच 33 के अंतर्गत महुलिया से कोकपाड़ा तक 35 किलोमीटर पथ मरम्मत के लिए चार ठेकेदारों ने और एनएच- छह में 17 किलोमीटर और एनएच 33 में कोकपाड़ा से बहरागोड़ा तक 19 किलोमीटर (कुल 36 किलोमीटर) पथ मरम्मत के लिए दो ठेकेदार ने टेंडर डाला है.
एनएच- 33 की मरम्मत के लिए टेंडर खोला गया है, जिसमें छह ठेकेदारों ने टेंडर डाला है, टेक्नीकल पार्ट की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गयी है और जल्द ही फाइनेंशियल पार्ट की बिडिंग कर टेंडर को फाइनल किया जायेगा. अरुण कुमार राणा, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पूर्वी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement