जमशेदपुर: मैट्रिक परीक्षा-2013 में जिले के रिजल्ट में सुधार हुआ है. आगामी वर्षो में और बेहतर रिजल्ट हो, इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने इस बार के रिजल्ट की विद्यालय व विषयवार समीक्षा आरंभ कर दी है.
जिन विद्यालयों का रिजल्ट बेहतर रहा है, विभाग उन्हें प्रोत्साहित करेगा. वहीं निराशाजनक प्रदर्शन करनेवाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शो-कॉज किया जायेगा. इसके साथ ही विषयवार रिजल्ट की समीक्षा के आधार पर संबंधित शिक्षकों के वेतन में कटौती की कार्रवाई भी की जायेगी.
कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अच्छा और सबसे खराब प्रदर्शन करनेवाले विद्यालयों को चिह्न्ति करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. इस क्रम में विषयवार रिजल्ट की भी समीक्षा की जा रही है.