जमशेदपुर: बैंकों की तहत वीमेंस कॉलेज में भी सिंगल विंडो सिस्टम होगा. कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. सिस्टम उपलब्ध कराने के लिए तीन एजेंसियों की ओर से कॉलेज को कोटेशन भी प्राप्त हुए हैं, जिनके साथ बातचीत चल रही है. यह सिस्टम इंस्टाल हो जाने से कॉलेज के सभी काउंटर एक दूसरे से जुड़ जायेंगे. उसके बाद छात्रओं को किसी एक ही काउंटर पर घंटों लाइन में खड़े रहने की परेशानी से निजात मिल जायेगी. किसी तरह का शुल्क जमा करना हो या अन्य कार्य, इसके लिए अलग-अलग काउंटर पर लाइन नहीं लगनी होगी. हर काउंटर पर कोई भी काम कराया जा सकेगा.
फार्म के लिए अलग कंप्यूटर
छात्रवृत्ति समेत अन्य आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए भी कंप्यूटर उपलब्ध कराने की योजना है. ताकि छात्रएं खुद फार्म डाउनलोड कर सकें. वैसी छात्रएं, जो कंप्यूटर ऑपरेट करने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए एक कर्मचारी की भी तैनाती की जायेगी.
कैश की जगह ड्रॉफ्ट
सिंगल विंडो सिस्टम के साथ ही कॉलेज में नकद लेन-देन बंद कर दिया जायेगा. एडमिशन वगैरह के लिए शुल्क का भुगतान बैंक ड्रॉफ्ट के माध्यम से होगा. वहीं कॉलेज परिसर में बैंक की शाखा स्थापित करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने सेंट्रल बैंक से संपर्क किया है.