जमशेदपुर: मानगो उलीडीह स्थित आदिवासी जनकल्याण मैदान में करमा पूजा उत्सव गुरुवार को आरंभ हो गया. उत्सव के मुख्य अतिथि समाजसेवी दिनेश प्रसाद, विशिष्ट अतिथि पीके सतपथी, फिरोज खान, दीपक पूर्ति व कृष्णा पूर्ति थे.
मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने कहा कि अपनी पारंपरिक रीति-रिवाज से करम राजा समाज का स्वागत करें, वे समाज की उन्नति व विकास में हम सबों को आशीष देंगे. वे हमारे परमपिता परमेश्वर हैं. उनकी कृपा से जीवन चलता है. स्वच्छ मन व हृदय से उनका स्मरण करें. उन्होंने कहा कि सदियों से चली आ रही परंपरा को हमेशा जीवित रखें. समाज की एकता व अखंडता को टूटने न दें.
जावारानी का उठाव आज
शुक्रवार को आदिवासियों की टोली स्वर्णरेखा नदी जायेगी और माता जावा रानी के रूप में बालू बटोर कर नाचते गाते हुए आयेगी. इसी बालू के मिश्रण का उपयोग करमा पूजा के दौरान की जायेगी. 13 व 14 सितंबर को करमा गीतों के साथ जागरण किया जायेगा.