Advertisement
ट्रेनें रद्द होने से परेशान रहे यात्री
जमशेदपुर: खड़गपुर डिवीजन के चाकुलिया-कोकपाड़ा स्टेशन के बीच एनआइ (नॉन इंटरलॉकिंग) वर्क के कारण शनिवार को लिये गये छह घंटे (सुबह 9:25 से दोपहर 3:25 तक) का मेगा ब्लॉक के कारण यात्रियों को परेशानी हुई. घाटशिला स्टेशन पर शनिवार की सुबह पांच ट्रेनों के रद्द होने व एक का मार्ग परिवर्तन की सूचना दी गयी. […]
जमशेदपुर: खड़गपुर डिवीजन के चाकुलिया-कोकपाड़ा स्टेशन के बीच एनआइ (नॉन इंटरलॉकिंग) वर्क के कारण शनिवार को लिये गये छह घंटे (सुबह 9:25 से दोपहर 3:25 तक) का मेगा ब्लॉक के कारण यात्रियों को परेशानी हुई. घाटशिला स्टेशन पर शनिवार की सुबह पांच ट्रेनों के रद्द होने व एक का मार्ग परिवर्तन की सूचना दी गयी. इस कारण घाटशिला स्टेशन पर यात्रियों को भारी परेशानी हुई.
घाटशिला में सुबह साढ़े नौ बजे की डाउन मेमो ट्रेन और टाटा- बड़काखाना- चाकुलिया पैसेंजर खड़ी रही. मेमो ट्रेन के यात्री घाटशिला में उतरकर दूसरी ट्रेन से गंतव्य की ओर रवाना हुए. वहीं टाटा- बड़काखाना- चाकुलिया ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बना कर घाटशिला से छोड़ा गया.
दूसरी ओर धालभूमगढ़ स्टेशन पर रेलवे का काम होने के कारण 58301 अप चाकुलिया- टाटा और 58302 डाउन टाटानगर- चाकुलिया पैसेंजर, 68011 अप टाटानगर मेमो और 68024 पीपीआर- एमडीएन ट्रेन रद्द रही. वहीं टाटानगर-केजीपी और टाटा पैसेंजर ट्रेन को 3 बज कर 15 मिनट पर स्पेशल ट्रेन बना कर भेजा गया.
मालगाड़ी के धक्के से बाइक क्षतिग्रस्त, सेवा बाधित
शंटिंग यार्ड में मालगाड़ी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी. इस वजह से दो घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेनों का परिचालन शंटिंग यार्ड में बंद रहा. घटना शनिवार दोपहर दो बजे के आसपास की है. लोको कॉलोनी से कैरेज जाने वाले रास्ते में स्लीपर को हटा लिया गया था. इससे रास्ता संकीर्ण हो गया था. रेलवे की ओर से गार्डर भी लगाया गया था. घटना के बाद चालक बाइक को छोड़ फरार हो गया. आरपीएफ थाना में मामला नहीं पहुंचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement