जमशेदपुर: जिले के चार हजार प्राथमिक शिक्षकों के दो माह का बकाया वेतन भुगतान का पेंच दूर हो गया है. कोषागार से शनिवार को जमशेदपुर 2 और पटमदा के सात सौ शिक्षकों के दो माह (मार्च एवं अप्रैल) का विपत्र पास कर दिया गया. तकनीकी समस्या के कारण शिक्षकों का मार्च व अप्रैल का वेतन भुगतान लंबित था.
इस मामले में 11 मई को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल कोषागार पदाधिकारी दीपक कुमार वर्मा से मिला था.
मांग पूरा नहीं होने पर शनिवार को बड़ी संख्या में संघ के सदस्य कोषागार पहुंच गये थे. अब कोषागार पदाधिकारी ने जमशेदपुर 2 एवं पटमदा के शिक्षकों के दो माह का वेतन विपत्र पारित कर दिया है. कोषागार में संघ के जिला अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह, महासचिव शिव शंकर पोलाई, सुनील कुमार, संजय कुमार, सुनील पहुंचे थे.