11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन: ध्वनिमत से पारित हुआ संविधान संशोधन

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की आमसभा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गयी. टाटा स्टील के जीएम वर्क्‍स लॉन में आयोजित आमसभा में उपस्थित कर्मचारियों के बीच ध्वनि मत से संविधान संशोधन का प्रस्ताव पारित कर दिया गया. साथ ही तत्काल संविधान संशोधन को लागू करने की भी मांग रखी. देर से शुरू हुई एजीएम बारिश […]

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की आमसभा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गयी. टाटा स्टील के जीएम वर्क्‍स लॉन में आयोजित आमसभा में उपस्थित कर्मचारियों के बीच ध्वनि मत से संविधान संशोधन का प्रस्ताव पारित कर दिया गया. साथ ही तत्काल संविधान संशोधन को लागू करने की भी मांग रखी.
देर से शुरू हुई एजीएम
बारिश के कारण आधा घंटे देर से शाम साढ़े पांच बजे से आम सभा शुरू हुई. अध्यक्षता यूनियनअध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने की. सभा के आरंभ में भूकंप त्रसदी में मारे गये और पिछले आमसभा से इस आमसभा के बीच जो सदस्य दिवंगत हो गये उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया और आमसभा को आगे बढ़ाने के लिए कार्य सूची के कोषाध्यक्ष प्रभात लाल को वित्तीय वर्ष 2013-2014 के एकाउंट्स को रखने का अनुरोध किया. प्रभात लाल ने अंकेक्षित एकाउंट्स पर सदस्यों की राय ली उसके बाद सर्वसम्मति से इसे पारित कर दिया.
महामंत्री ने रखा संशोधन का प्रस्ताव
इसके बाद अध्यक्ष ने महामंत्री को कार्यकारिणी समिति द्वारा मंजूर किये गये संशोधन की प्रति को आम सदस्यों के समक्ष कंडिकावार रखने का आग्रह किया. महामंत्री बीके डिंडा ने संशोधन का प्रस्ताव कंडिकावार आम सदस्यों के समक्ष रखा और हर बिंदु पर उपस्थित सदस्यों की राय जाननी चाही. सदस्यों ने क¨डकावार संविधान संशोधन को सर्वसम्मति से पारित कर दिया. डिंडा ने आम सदस्यों द्वारा दिये गये आपत्ति को भी रखा, जिसे आम सदस्यों ने नकार दिया.डिंडा ने आम सदस्यों द्वारा दिये गये सुझाव को उपस्थित सदस्यों के समक्ष रखा, जिसमें संविधान संशोधन को वर्तमान सत्र से ही लागू करने का उल्लेख था. उक्त सुझाव को भी सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पारित कर दिया. सभा के अंत में डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु ने सारे आये हुए लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.
सुबह से ही लगी थी लाइन.
टाटा वर्कर्स यूनियन की आमसभा को लेकर सुबह से ही कंपनी परिसर में गहमा-गहमी नजर आयी. सुबह से ही लोग मिठाइयों का कूपन लेने के लिए पहुंच चुके थे. सुबह से लेकर शाम तक लोग काउंटर में आते रहे और अपना हस्ताक्षर कर मिठाइयों का कूपन लेते रहे. हालांकि, कितने लोगों ने हस्ताक्षर किया है, यह जानकारी नहीं दी गयी है.
विरोधियों की नहीं चली. टाटा वर्कर्स यूनियन को लेकर विरोधियों की बाहर ही बाहर जो भी रणनीति बनती हो, लेकिन एजीएम में कहीं से कोई विरोध के स्वर देखने को नहीं मिले.
आम सभा में संख्या बल को लेकर उठे सवाल. संख्या बल को लेकर भी सवाल उठाये गये है. करीब पांच सौ लोग ही 16 हजार कर्मचारियों में से उपस्थित होने का दावा किया गया है. हालांकि, सत्ता पक्ष का दावा है कि बहुमत की उपस्थिति रही है. काफी संख्या में लोगों ने शामिल हुए हैं.
मुख्य पड़ाव पार, अब श्रमायुक्त पर रहेगी नजर
टाटा वर्कर्स यूनियन की आमसभा को लेकर मुख्य पड़ाव पार हो गया है. आमसभा यूनियन की ओर से सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव होता है. ऐसे में अब श्रमायुक्त पर सबकी नजर टिकी होगी. श्रमायुक्त सह ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार के पास इस संविधान संशोधन को अब भेजा जायेगा. श्रमायुक्त इसको रजिस्टर बी में दर्ज करेंगे, जिसके बाद इस पर अंतिम मुहर लग जायेगी और नया संविधान लागू कर दिया जायेगा.
संविधान संशोधन इस बार से लागू होने पर संदेह
संविधान संशोधन को इस कार्यकाल से ही लागू करने के लिए एजीएम में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. लेकिन इसको लेकर संदेह है. पिछली बार जब संविधान संशोधन को लागू करने की कोशिश की गयी थी तो श्रम विभाग ने गहरी आपत्ति जतायी थी और कहा था कि वर्तमान कमेटी इस कार्यकाल के लिए चुनकर आयी है. अगर संविधान संशोधन होता भी है तो उसको नये कार्यकाल से ही लागू किया जाना चाहिए और चुनाव उसी नियमावली से कराया जा सकता है. ऐसे में इस बार के ही कार्यकाल से यह लागू हो जायेगा, इस पर संदेह उत्पन्न हो रहा है.
कई बार रूकता रहा है संविधान संशोधन का प्रस्ताव
टाटा वर्कर्स यूनियन में संविधान संशोधन का प्रस्ताव हर बार आता रहा है. लेकिन हर बार यह किसी न किसी स्टेज पर आकर रुकता रहा है. सबकुछ होने के बाद एजीएम पर रोक लग जाती थी तो एजीएम में ही मारपीट की नौबत हो गयी है. लेकिन इस बार ऐतिहासिक पल की गवाह टाटा वर्कर्स यूनियन बन चुकी है और अब श्रमायुक्त पर ही सबकी निगाहें टिकी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें