25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा व घाटशिला के लिए रेल की आवश्यक खबर

टाटा- खड़गपुर के बीच छह घंटे का मेगा ब्लॉक आजपांच ट्रेनें रद्दएक ट्रेन रास्ते में टर्मिनेटटाटा- खड़गपुर स्पेशल ट्रेन चलेगीजो ट्रेनें रद्द रहेंगीटाटा- खड़गपुर इएमयू पैसेंजरपुरुलिया- झाड़ग्राम इएमयू पैसेंजरझाड़ग्राम- मिदनापुर इएमयू पैसेंजरमिदनापुर- झाड़ग्राम इएमयू पैसेंजर खड़गपुर- टाटा इएमयू पैसेंजरजो ट्रेन रास्ते से लौटेगी टाटा- चाकुलिया पैसेंजर, घाटशिला तक जायेगी, फिर घाटशिला से टाटानगर लौटेगी.जो ट्रेन […]

टाटा- खड़गपुर के बीच छह घंटे का मेगा ब्लॉक आजपांच ट्रेनें रद्दएक ट्रेन रास्ते में टर्मिनेटटाटा- खड़गपुर स्पेशल ट्रेन चलेगीजो ट्रेनें रद्द रहेंगीटाटा- खड़गपुर इएमयू पैसेंजरपुरुलिया- झाड़ग्राम इएमयू पैसेंजरझाड़ग्राम- मिदनापुर इएमयू पैसेंजरमिदनापुर- झाड़ग्राम इएमयू पैसेंजर खड़गपुर- टाटा इएमयू पैसेंजरजो ट्रेन रास्ते से लौटेगी टाटा- चाकुलिया पैसेंजर, घाटशिला तक जायेगी, फिर घाटशिला से टाटानगर लौटेगी.जो ट्रेन टाटानगर में थोड़ी देर रोकी जायेगीटाटा- खड़गपुर इएमयू पैसेंजर को टाटानगर में 20 मिनट अतिरिक्त नियंत्रित किया जायेगा.वरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटानगर- खड़गपुर के बीच शनिवार को छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है. जो सुबह 9.25 से 3.25 बजे तक रहेगा. इस दौरान खड़गपुर डिवीजन अंतर्गत चाकुलिया-कोकपाड़ा स्टेशन में रीलिंविंग गाडर लगाने का काम किया जायेगा. मेगा ब्लॉक के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. जबकि एक ट्रेन रास्ते से वापस लौटेगी. वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए सवा तीन बजे टाटानगर से खड़गपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इस संबंध में खड़गपुर डिवीजन के मंडल परिचालन प्रबंधक ने टाटानगर समेत सभी स्टेशन मैनेजर को पत्र भेजकर सूचित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें