जमशेदपुर: आगजनी व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लंबी दूरी की ट्रेनों में रात 11 से सुबह छह बजे तक मोबाइल, लैपटॉप चार्ज प्वाइंट पर बिजली आपूर्ति नहीं होगी. इसके लिए एक प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. इससे टाटा से खुलने वाली और टाटा होकर चलने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी.
जो ट्रेन प्रभावित होगी
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस, कुर्ला एक्सप्रेस, मुंबई मेल, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस,समलेश्वरी एक्सप्रेस, हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस, आजाद हिंद एक्सप्रेस, टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस, टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस.