जमशेदपुर. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर नक्सल प्रभावित व दुर्गम क्षेत्र में लंबे समय से पदस्थापित शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्थानांतरण करने की मांग की है. संघ के प्रधान सचिव आशीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन मेें कहा गया है कि जिले में पंद्रह से पैंतीस वर्षों से गृह प्रखंड से बाहर तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थापित शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्थानांतरण पंद्रह वर्षों से संभव नहीं हो पाया है, जबकि इसको लेकर कई बार आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया गया. लगभग दो सौ शिक्षक गृह प्रखंड के लाभ से वंचित हैं, जबकि उनके गृह प्रखंड में पद रिक्त है. महिला शिक्षिकाओं को सुविधानुसार स्थानांतरण का मुख्यमंत्री ने भी आदेश दिया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिले में 1993 के पश्चात ग्रेड 1, 2, 3, 4, 5 में प्रोन्नति नहीं की गयी है, जिसके चलते अधिकांश प्रोन्नति पाने वाले ग्रेड 3 एवं 4 शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उपायुक्त से दोनों मांगों पर कार्रवाई की मांग की गयी है.
Advertisement
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पदस्थापित शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग (फोटो दुबेजी 3)
जमशेदपुर. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर नक्सल प्रभावित व दुर्गम क्षेत्र में लंबे समय से पदस्थापित शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्थानांतरण करने की मांग की है. संघ के प्रधान सचिव आशीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन मेें कहा गया है कि जिले में पंद्रह से पैंतीस वर्षों से गृह प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement