21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमारी से इलाज के लिए चक्रधरपुर के युवक को चाहिये मदद(फोटो समीर साव के नाम से है)

जमशेदपुर : सिकलसेल एनीमिया से पीडि़त चक्रधरपुर निवासी समीर साव ने शहरवासियों से इलाज में मदद की अपील की है. उपायुक्त कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए समीर साव ने बताया कि स्थानीय चिकित्सकों ने उन्हें वेल्लोर जाकर बेहतर इलाज कराने की सलाह दी है, लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे […]

जमशेदपुर : सिकलसेल एनीमिया से पीडि़त चक्रधरपुर निवासी समीर साव ने शहरवासियों से इलाज में मदद की अपील की है. उपायुक्त कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए समीर साव ने बताया कि स्थानीय चिकित्सकों ने उन्हें वेल्लोर जाकर बेहतर इलाज कराने की सलाह दी है, लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे वहां तक जाकर इलाज करा सके़ इसलिये वह मदद की उम्मीद में जमशेदपुर आया है. चक्रधरपुर के केरा गांव के रहने वाले समीर ने बताया कि बचपन से ही उसे इस गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया. पहले वे स्थानीय हाट- बाजार में फेरी लगा कर कुछ आय कर लेता था, लेकिन बीमारी की वजह से वह फेरी नहीं कर पा रही है. यह बीमारी असाध्य बीमारी की श्रेणी में नहीं आती है, इसलिए उसे सरकारी स्तर पर किसी तरह का आर्थिक मदद नहीं मिल पा र ही है़ समीर ने बताया कि उनके पिता भी इलाज के चक्कर में अपनी जमा पूंजी खत्म कर चुके हैं और उनके समक्ष अब खाने के भी लाले पड़ गये हैं. उनके परिवार में माता, पिता व दो बहनें है़ एक भाई की बहुत पहले इसी बीमारी से मौत हो चुकी है़ समीर ने लोगों से मदद की अपील करते हुए बैंक खाते (नंबर 34015766341, भारतीय स्टेट बैंक, चक्रधरपुर शाखा) में सहयोग राशि देने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें