Advertisement
विकास सिन्हा के अपहरण का प्रयास
जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी विनोद सिन्हा के भाई विकास सिन्हा के अपहरण का प्रयास गुरुवार रात विफल हो गया. विकास का बिष्टुपुर स्थित राजा मेडिकल के सामने से पिस्तौल की नोंक पर अपहरण का प्रयास किया गया. इस दौरान विकास की अपहरणकर्ताओं के साथ हाथापायी भी हुई. इसके बाद वह आनन-फानन में […]
जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी विनोद सिन्हा के भाई विकास सिन्हा के अपहरण का प्रयास गुरुवार रात विफल हो गया. विकास का बिष्टुपुर स्थित राजा मेडिकल के सामने से पिस्तौल की नोंक पर अपहरण का प्रयास किया गया. इस दौरान विकास की अपहरणकर्ताओं के साथ हाथापायी भी हुई. इसके बाद वह आनन-फानन में बिष्टुपुर थाना पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
मिली जानकारी के अनुसार विकास सिन्हा बिष्टुपुर स्थित अपने आवास शांति हरि टावर से रात करीब पौने आठ बजे राजा मेडिकल के पास किसी काम से आया था. इस बीच काले रंग की सफारी (जेएच-05-एटी-2777) पर कुछ लोग पहुंचे. पिस्तौल सटा कर सफारी में बैठाने का प्रयास किया. विरोध करने पर हाथापायी शुरू हो गयी. किसी तरह से अपहर्ताओं के चंगुल से बचकर भाग निकला.
इस दौरान घटनास्थल के पास एक कार का शीशा भी क्षतिग्रस्त हुआ. विकास ने घटना की जनाकारी पुलिस को लिखित रूप से दी. इसके बाद बिष्टुपुर पुलिस हरकत में आयी और काले रंग की सफारी की तलाश में जुट गयी. कई जगहों पर चेकिंग अभियान चला कर छानबीन की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने बिष्टुपुर एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी खंगाला. लेकिन देर रात तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
डीएसपी जसिंता केरकेट्टा तथा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने मामले की छानबीन की. हांलाकि पुलिस के अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया है. पुलिस पहुंची घटना स्थल : विकास सिन्हा के अपहरण का प्रयास जिस जगह पर हुआ था, वहां पुलिस टीम गयी और कुछ लोगों से पूछताछ भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement