21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारती बनीं महिला समाज की अध्यक्ष

संवाददाता, जमशेदपुर बिरसा सेवा दल पंचायत समिति, संयुक्त बस्ती समिति व केंद्रीय नागरिक अधिकार सुरक्षा समिति के बैनर तले सोमवार को बिरसानगर में महिला समाज की बैठक हुई. इस दौरान महिला समाज का गठन किया गया. भारती बंशीयार महिला समाज की अध्यक्ष चुनी गयी हैं. बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं, […]

संवाददाता, जमशेदपुर बिरसा सेवा दल पंचायत समिति, संयुक्त बस्ती समिति व केंद्रीय नागरिक अधिकार सुरक्षा समिति के बैनर तले सोमवार को बिरसानगर में महिला समाज की बैठक हुई. इस दौरान महिला समाज का गठन किया गया. भारती बंशीयार महिला समाज की अध्यक्ष चुनी गयी हैं. बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं, बस्तीवासियों ने सरकार द्वारा बिरसानगर 86 बस्तियों तथा अन्य बस्तियों को टाटा सबलीज में देने की घोषणा का पुरजोर विरोध किया. इस संबंध में मंगलवार को बिरसानगर संडे मार्केट में शाम चार बजे आम सभा रखी गयी है. बैठक में कुंजन लकड़ा, चंद्रगुप्त सिंह, महेश्वर ठाकुर, मुन्ना भट्ट, जोगिंदर सिंह, सोमरा तिर्की, गौतम घोष, रेखा महामंदी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. महिला समाज की नयी कमेटी अध्यक्ष : भारती बंशीयारउपाध्यक्ष : शकुंती लमाईमहासचिव : मंजु लमाई, रेखा महानंदीसचिव : निरुपमा लमाईउपसचिव : सीता लोहारकार्यकारिणी सदस्य : जसंदी बोदरन, मोद लंबाई, निशा लंबाई, लक्ष्मी मुखी, अन्नू मुखी, सपना कर्मकार, जॉनी कर्मकार, रेखा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें