जमशेदपुर: रिटेल कंपनी एनमार्ट के सीएमडी गोपाल मोहन सिंह शेखावत को महाराष्ट्र के औरंगाबाद की पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीएमडी शेखावत की गिरफ्तारी से एनमार्ट में पैसा लगाने वाले शहर के एक हजार से ज्यादा लोगों की चिंता बढ़ गयी है. शहर के लगभग एक हजार लोगों का 55 लाख रुपये से ज्यादा एनमार्ट में फंसा हुआ है.
एनमार्ट द्वारा साकची धालभूम रोड में विशाल मॉल बनाया गया है जो पिछले कई माह से बंद है. एक ओर जहां कंपनी में पैसा लगाने वाले अपने पैसे को लेकर चिंतित हैं वहीं कुछ पदों पर कार्यरत लोगों की परेशानी यह है कि निवेश करने वाले उनसे पैसे वापस की मांग कर रह रहे हैं.
कंपनी के सीएमडी पर आंध्र प्रदेश में 10 मामले दर्ज किये गये हैं, कंपनी का बैंक एकाउंट तथा वेबसाइट भी सीज कर लिया है. नौ मामलों में उन्होंने जमानत ले ली है. पिछले ढ़ाई वर्ष में एनमार्ट ने लगभग देश में 143 मॉल खोले गये. वर्तमान में मात्र 10 मॉल ही पूरे देश में चल रहे हैं.