जमशेदपुर: सरकारी वोटर कार्ड का लुक अब बदल गया है. भारत सरकार ने लेमिनेटेड फोटोयुक्त पहचान पत्र के स्थान पर अब फोटोयुक्त पीवीसी कार्ड देने का फैसला किया है.
चालू माह (सितबंर) से जिले में मतदाता विशेष पुर्नीक्षण अभियान में नाम दर्ज कराने वाले को नया पीवीसी वोटर कार्ड दिया जायेगा.
नये सिरे से वोटर कार्ड में नाम दर्ज करवाने वाले, गुम हो जाने पर या पता बदलने की स्थिति में कार्ड बनवाने के लिए निर्धारित शुल्क (25 रुपये) की रसीद के साथ निर्वाचन शाखा में आवेदन जमा करने पर नया पीवीसी वाला वोटर कार्ड लिया जा सकेगा. एटीएम कार्ड की तरह हाइ क्वालिटी का यह पीवीसी वोटर कार्ड होगा.