फोटो फाईल संख्या 3सोनुवा1 में मैट्रिक में उर्त्तीण छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकप्रतिनिधि, सोनुवाप्रखंड के केबेटकेरा स्थित संत जोन्स विद्यालय में रविवार को मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार ने एक समारोह में सम्मानित किया. विद्यार्थियों को उपहार व प्रशस्ति पत्र दिया गया़ मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर जेम्स ने बताया कि मैट्रिक में विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है़ मौके पर विद्यालय टॉपर रोशनी कुमारी, सूरज कुमार, दीपा को भी विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया गया़ कार्यक्रम में चातर कायम, जेम्स सोय, सरोज टोपनो, राजेंद्र, सरीता, अंजना आदि उपस्थित थे़ सोनुवा के कई गांवों में पांच दिनों से नहीं है बिजलीसोनुवा.सोनुवा में पिछले एक सप्ताह से लो वोल्टज के कारण ग्रामीण काफी परेशान है़ यहां पर दिनभर में करीब 8 से 10 घंटे ही बिजली रह रही है़ बिजली की इस आंख मिचौनी से ग्रामीण परेशान हैं. विद्युत विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक गोईलकेरा स्थित मेन ग्रिड में सोनुवा ग्रिड को कम पावर मिलने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है.इधर सोनुवा के ग्रामीण क्षेत्रों में विगत दिनो आये आंधी तूफान से प्रखंड के सारजमहातु, निलायगोठ व छनका गांव में ट्रांसफर्मर गिर गया़ इसके अलावे तेज हवा के कारण पीसाई, लोंजो, देवांवीर, झाड़गांव आदि कई गांवों में बिजली का खंभा व तार गिर गया है़ जिससें इन गांवों के अलावे अन्य कई गांवों में पिछले पांच दिनों बिजली सेवा बाधित है़
BREAKING NEWS
Advertisement
संत जोन्स विद्यालय में मैट्रिक टॉपरों को किया गया सम्मानित
फोटो फाईल संख्या 3सोनुवा1 में मैट्रिक में उर्त्तीण छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकप्रतिनिधि, सोनुवाप्रखंड के केबेटकेरा स्थित संत जोन्स विद्यालय में रविवार को मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार ने एक समारोह में सम्मानित किया. विद्यार्थियों को उपहार व प्रशस्ति पत्र दिया गया़ मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर जेम्स ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement