जमशेदपुर: सोनारी कुम्हार पाड़ा निवासी शिवजी पांडेय की बेटी अनिता कुमारी (24) ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जान दे दी. बीती रात को अनिता घर में फंदे से लटक गयी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे फंदे से उतार टीएमएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अनिता की मौत के बाद संयुक्त परिवार में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी. परिवार में खूनी संघर्ष तक की स्थिति पैदा हो गयी थी. मौके पर पहुंची सोनारी पुलिस ने अनिता के चाचा-चाची को हिरासत में लेकर मामला शांत कराया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस को पूछताछ में चाचा-चाची ने अनिता की मौत का जिम्मेवार उसके परिवार के सदस्यों पर मढ़ा है. इस संबंध में अनिता के पिता शिवजी पांडेय के बयान पर छोटे भाई ग ोपाल पांडेय, उनकी पत्नी रिंकू देवी, गणेश पांडेय,उनकी पत्नी संजू देवी तथा गणेश के साला राजेश पांडेय के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने गोपाल,रिंकू और संजू को गिरफ्तार कर लिया है.
मकान विवाद को लेकर तीनों परिवार में अक्सर होता था झगड़ा
पुलिस के मुताबिक अनिता के पिता शिवजी पांडेय ने टाटा स्टील से इएसएस लिये है. शिवजी पांडेय चार भाई हंै. एक की मौत हो चुकी है. शिवजी पांडेय का परिवार कुम्हार पाड़ा में अपने दो भाई गोपाल पांडेय तथा गणेश पांडेय परिवार के साथ रहते हैं. बंटवारे को लेकर रोजाना घर में महिलाएं झगड़ते रहती थी. बुधवार को सुबह में शिवजी की पत्नी और उनकी पांच बेटियों के साथ चाचा-चाची और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ विवाद हुआ था. विवाद में अनिता को काफी बुरा भला कहा गया. पुलिस के मुताबिक इसी विवाद से तंग आकर अनिता बीती रात 10 बजे फंदे से लटक गयी. घटना को देख अनिता की अन्य बहनों ने शोर मचाया. परिवार के लोग जुट गये और उसे टीएमएच ले गये.