जमशेदपुर: बैकुंठ धाम सात मंदिर, जुगसलाई में राणी सती दादी के जयकारे लगाये गये. प्रात:काल राणी सती दादी का श्रृंगार कर पूजा पाठ की गयी. पूजा यजमान सुरेश देबुका के नेतृत्व में संपन्न हुई. जिसके बाद 251 सुहागिन महिलाएं लाल चुनर ओढ़े मंगल पाठ में शामिल हुईं. सुनीता भारद्वाज द्वारा मंगलपाठ किया गया. दादी -दादी बोल के तो देख..दरबार में आये दादी के भक्त .. जैसे भजनों के साथ शाम में राणी सती सत्संग समिति द्वारा भजन कीर्तन किया गया एवं राणी सती दादी की भव्य आरती की गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
राणी सती के लगे जयकारे
जमशेदपुर: बैकुंठ धाम सात मंदिर, जुगसलाई में राणी सती दादी के जयकारे लगाये गये. प्रात:काल राणी सती दादी का श्रृंगार कर पूजा पाठ की गयी. पूजा यजमान सुरेश देबुका के नेतृत्व में संपन्न हुई. जिसके बाद 251 सुहागिन महिलाएं लाल चुनर ओढ़े मंगल पाठ में शामिल हुईं. सुनीता भारद्वाज द्वारा मंगलपाठ किया गया. दादी -दादी […]
फूलों की सेज में बैठेगी राणी सती दादी, पूजा आज
गुरुवार को भी राणी सती दादी की पूजा की जायेगी. इसके लिए विशेष आयोजन किया गया है. कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा बनाये गये फूलों के सेज पर राणी सती दादी बिराजेंगी. जिसके बाद उनका भव्य श्रृंगार एवं पूजा की जायेगी. छप्पन भोग के प्रसाद लगाये जायेंगे. मंदिर में राणी सती दादी पर झांकी की प्रस्तुति होगी एवं शाम चार बजे से मेले का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा विशाल भंडारा की व्यवस्था रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement