Advertisement
डॉक्टर बनूंगा, जितना देर पढ़ा, मन लगा कर
मैट्रिक टॉपर विकास ने कहा जमशेदपुर : मैट्रिक में स्टेट टापर बना विकास महाकुड़ डॉक्टर बनना चाहता है. रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद उसने प्रभात खबर से बात की. कहा, उसे दोहरी खुशी हुई है. 30 अप्रैल को इकलौती बहन सावित्री की शादी है. रिजल्ट ने उसमें नया जोश भर दिया है. पोटका स्थित […]
मैट्रिक टॉपर विकास ने कहा
जमशेदपुर : मैट्रिक में स्टेट टापर बना विकास महाकुड़ डॉक्टर बनना चाहता है. रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद उसने प्रभात खबर से बात की. कहा, उसे दोहरी खुशी हुई है. 30 अप्रैल को इकलौती बहन सावित्री की शादी है. रिजल्ट ने उसमें नया जोश भर दिया है. पोटका स्थित कोवाली थाना क्षेत्र के रसुनचोपा पोस्ट मुकुंदसाई गांव का रहनेवाला विकास एलआइसी एजेंट बसंत कुमार महाकुड़ और मां धनंत्री का इकलौता बेटा है.
वह अपने गांव से दूर रह कर मुसाबनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के वाल्मिकी आश्रम में पढ़ाई कर इस मुकाम को हासिल किया है. प्रस्तुत है उससे बातचीत मुख्य अंश :
कितने घंटे पढ़ाई की ?
मैंने आश्रम में ही रह कर वहां के नियम- कायदे के अनुसार पढ़ाई की. रोजाना करीब सात से आठ घंटे ही पढ़ाई की. पूरे साल भर की पढ़ाई जरूरी होती है और हमने वहीं किया. लगातार पढ़ाई की, अभ्यास किया. यह एक पड़ाव मात्र है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम कड़ी मेहनत करते रहेंगे और परिवार का नाम रोशन करेंगे.
अपने साथी छात्रों कोई संदेश देना चाहते हैं?
मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि मेरे जैसे और भी स्टूडेंट हैं, जो तैयारी कर रहे हैं, चाहे किसी भी परीक्षा की ही क्यों नहीं कर रहे हों, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि पढ़ाई के घंटे को गिनने से काम नहीं चलेगा. जितनी भी देर पढ़ाई करें, मन लगा कर पढ़ाई करें. जो भी पढ़ाई हो, उसका अभ्यास लगातार जरूरी है.
इस सफलता का श्रेय किसे देना चाहते हैं ?
अपने पिता को ही देना चाहता हूं, जिन्होंने कड़ी मेहनत कर हम लोगों को पढ़ाया और बचपन से ही पढ़ने के लिए प्रेरित किया. मां ने भी पूरा साथ दिया. मां के बगैर कोई भी व्यक्ति नहीं चल सकता है. लेकिन पिता ने पढ़ाई के लिए मोटिवेट किया और सफलता मिली. टीचरों ने भी मेरा पूरा साथ दिया है.
आगे क्या करना चाहते हैं ?
मेरी इच्छा है कि बायो साइंस लेकर पढ़ाई करें. इसके बाद डॉक्टरी करें. अपना कैरियर संवारने से ज्यादा सेवा पर ज्यादा ध्यान है. इस प्रोफेशन को हासिल करना ही हमारा लक्ष्य है.
झारखंड के विकास के लिए आप क्या करेंगे?
मैं एक बेहतर छात्र बन कर राज्य का नाम रोशन करना चाहता हूं. इसके माध्यम से ही झारखंड की सेवा करूंगा और इसी राज्य में रह लोगों की सेवा करूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement