-पैर में गंभीर चोट लगी थी-पैर काटने के बाद खून निकलना बंद नहीं हुआ- 35 बोतल खून चढ़ाने के बाद भी नहीं बचायी जा सकी जानवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी हवाई अड्डा के पास रविवार की रात (9.30 बजे) बाइक से घर लौट रहे राहुल दीप (32) को इंडिगो कार (जेएच05एएफ-0877) ने धक्का मार दिया. गंभीर स्थिति में उसे टीएमएच लाया गया, जहां सोमवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने टीएमएच के सीसीयू में हंगामा किया. सूचना पाकर बिष्टुपुर पुलिस पहुंची. बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस इंडिगो कार और चालक की तलाश में जुट गयी है. राहुल दीप सोनारी बी ब्लॉक सी 165 (जैन भवन के पास) का निवासी था. वह जेसीबी कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था. उसे एक पुत्र (पांच वर्ष) और एक पुत्री (तीन वर्ष) है.शव को देर शाम टीएमएच के शीतगृह में रखा गया है.जानकारी के मुताबिक राहुल दीप रविवार की रात साढ़े नौ बजे के लगभग बाइक से घर लौट रहा था. इस बीच इंडिगो कार ने उसे ठोकर मार दी. राहुल को पैर में गंभीर चोट लगी थी. तत्काल उसे टीएमएच लाया गया जहां चिकित्सको ने राहुल को बचाने के लिए पैर काटने की सलाह दी. उसका पैर काट भी दिया गया लेकिन पैर काटने के बाद खून का बहना बंद नहीं हुआ और स्थिति बिगड़ती चली गयी. उसे 35 बोतल खून चढ़ाया गया लेकिन सोमवार की शाम उसकी मौत हो गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सोनारी : कार ने बाइक सवार को टक्करमारी, मौत, हंगामा (ऋषि 16,17)
-पैर में गंभीर चोट लगी थी-पैर काटने के बाद खून निकलना बंद नहीं हुआ- 35 बोतल खून चढ़ाने के बाद भी नहीं बचायी जा सकी जानवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी हवाई अड्डा के पास रविवार की रात (9.30 बजे) बाइक से घर लौट रहे राहुल दीप (32) को इंडिगो कार (जेएच05एएफ-0877) ने धक्का मार दिया. गंभीर स्थिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement