18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब डिजास्टर ट्रॉली से गंभीर मरीजों का तत्काल इलाज

जमशेदपुर: अब एमजीएम अस्पताल में आपात स्थिति में मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. अस्पताल में एक डिजास्टर ट्रॉली मंगायी गयी है, जो कई तरह के चिकित्सकीय उपकरणों से लैस है. 28 लाख की लागत वाली यह मशीन बुधवार (29 अप्रैल से) से काम करने लगेगी. उक्त जानकारी एमजीएम मेडिकल कॉलेज […]

जमशेदपुर: अब एमजीएम अस्पताल में आपात स्थिति में मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. अस्पताल में एक डिजास्टर ट्रॉली मंगायी गयी है, जो कई तरह के चिकित्सकीय उपकरणों से लैस है. 28 लाख की लागत वाली यह मशीन बुधवार (29 अप्रैल से) से काम करने लगेगी.

उक्त जानकारी एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एएन मिश्र ने दी. डॉ मिश्र ने बताया कि डिजास्टर ट्रॉली की मदद से गंभीर मरीजों का तुरंत इलाज शुरू किया जा सकता है. खास कर गंभीर रूप से घायल मरीजों को, जिन्हें तत्काल इलाज की जरूरत पड़ती है उन्हें इस सुविधा का लाभ मिलेगा. इस ट्रॉली में लगे उपकरण से त्वरित जांच रिपोर्ट मिलेगी, जिससे डॉक्टर सही समय पर इलाज शुरू कर सकेंगे. इससे गंभीर मरीजों को बचाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस ट्रॉली को कहीं भी ले जाकर मरीजों की जांच की जा सकती है. मनुष्य के शरीर में जितने भी महत्वपूर्ण अंग हैं, उनके कार्य को इसमें लगे उपकरण से मॉनिटर किया जा सकता है. यह ट्रॉली जीवन रक्षक और इमरजेंसी में लाइफ सपोर्ट के रूप में भी कार्य करेगी. इससे मल्टी ऑर्गेन फेल्योर से मरीजों को बचाया जा सकता है.

क्या-क्या सुविधाएं हैं ट्रॉली में
ट्रॉली में मॉनिटर, ऑक्सीजन, हार्ट जांच, इसीजी सहित अन्य सुविधाएं होंगी. पहले अस्पताल में सुविधा नहीं होने से हार्ट के मरीजों को जांच के लिए बाहर भेजा जाता था. अब हार्ट के मरीजों की तत्काल जांच कर प्राथमिक उपचार कर उसे जरूर पड़ने पर दूसरे अस्पताल में भेजा जायेगा.
हार्ट का दौरा पड़ने से हो चुकी है अधीक्षक की मौत
एमजीएम अस्पताल परिसर में अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ एसएस प्रसाद सहित अन्य दो डॉक्टरों की मौत तक हो चुकी है. उसके बाद से ही अस्पताल में हार्ट की जांच के लिए व्यवस्था करने पर काम चल रहा था.
कॉलेज परिसर में जल्द खुलेगा कैथ लैब
डॉ एएन मिश्र ने बताया कि हार्ट के मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में कैथ लैब बनाया जा रहा है जो जल्द ही बन कर तैयार हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें