Advertisement
तीन पशु तस्कर गिरफ्तार
आदित्यपुर. रविवार को तड़के करीब चार बजे मुड़िया से नौ गायों को क्रूरतापूर्वक वाहन में बांध कर धातकीडीह (जमशेदपुर) ले जा रहे पशु तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. आदित्यपुर पुलिस ने तस्करी में शामिल महिंद्रा बोलेरो पिकअप वैन (संख्या जेएच 05 बीडी 6221) को जब्त कर लिया और तीन तस्करों […]
आदित्यपुर. रविवार को तड़के करीब चार बजे मुड़िया से नौ गायों को क्रूरतापूर्वक वाहन में बांध कर धातकीडीह (जमशेदपुर) ले जा रहे पशु तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. आदित्यपुर पुलिस ने तस्करी में शामिल महिंद्रा बोलेरो पिकअप वैन (संख्या जेएच 05 बीडी 6221) को जब्त कर लिया और तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए सभी गायों को जुगसलाई गौशाला को जिम्मानामा पर सुपुर्द कर दिया. पकड़े गये लोगों में वाहन चालक टेंटोपोसी निवासी सद्दाम हुसैन, सरायकेला के शेख आशिक व इमदादा अंसारी शामिल हैं. इनके खिलाफ झारखंड गौ वंशीय हत्या निरोधक एक्ट 2005 की धारा 3/4-4ए/12-1 के तहत मामला दर्ज किया गया.
विहिप के लोगों ने की काफी मशक्कत : पशु तस्करों को पकड़ने में विश्व हिंदु परिषद गौ रक्षा समिति को मुड़िया से गायों को उक्त वाहन में ले जाने की सूचना रात में 12 बजे मिली. समिति के गोपाल तिवारी, भगवान सिंह, अवतार परमार, भीम यादव, चांद सिंह, दीपक शर्मा, गोपी राव, सुजीत साहु व लक्ष्मीनारायण साहु सूचना पर सक्रिय हुए और आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर टोल ब्रिज के पास सुबह चार बजे दूसरे वाहन की मदद से गाय लदे ट्रक को रोका.
प्रति ट्रिप कमाते हैं 5 हजार रु : पशु तस्कर रात में 12 से सुबह 6 बजे तक तस्करी करते हैं. इसमें उन्हें प्रति ट्रिप 5 हजार रुपये मिलते हैं. तस्कर प्रतिदिन 20 से 30 हजार रुपये तक कमा लेते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement