18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो में आज दिनभर नहीं आयेगी बिजली

मानगो क्षेत्र में सुबह आठ से शाम छह बजे तक ठप रहेगी बिजली सप्लाइ मानगो कुंवर बस्ती, मुंशी मोहल्ला, जाकिरनगर, चाणक्यपुरी, गुरुद्वारा बस्ती, पंजाबी लाइन, ओल्ड पुरुलिया रोड रहेगा प्रभावित संवाददाता, जमशेदपुर मानगो कुंवर बस्ती सब स्टेशन में रविवार को ट्रांसफॉर्मर बदला जायेगा. इस कारण सुबह आठ से शाम छह बजे तक बिजली सप्लाइ ठप […]

मानगो क्षेत्र में सुबह आठ से शाम छह बजे तक ठप रहेगी बिजली सप्लाइ मानगो कुंवर बस्ती, मुंशी मोहल्ला, जाकिरनगर, चाणक्यपुरी, गुरुद्वारा बस्ती, पंजाबी लाइन, ओल्ड पुरुलिया रोड रहेगा प्रभावित संवाददाता, जमशेदपुर मानगो कुंवर बस्ती सब स्टेशन में रविवार को ट्रांसफॉर्मर बदला जायेगा. इस कारण सुबह आठ से शाम छह बजे तक बिजली सप्लाइ ठप रहेगी. मानगो कुंवर बस्ती सब स्टेशन में पांच एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है. इसके स्थान पर दस एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. नया ट्रांसफॉर्मर लगने से मानगो कुंवर बस्ती सब स्टेशन से बिजली की सप्लाइ में सुधार होगा. उपभोक्ताओं को नियमित बिजली मिलेगी. बताते चलें कि स्थानीय लोग लंबे अरसे से उच्च क्षमता का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग करते आ रहे थे. काली मंदिर सब स्टेशन से भी बिजली सप्लाइ बाधितकाली मंदिर सब स्टेशन में मेंनटेनेंस कार्य होने के चलते रविवार सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक संबंधित क्षेत्रों में बिजली सप्लाइ ठप रहेगी. इस दौरान मानगो चेपा पुल, पारडीह चौक, जाकिरनगर, जवाहरनगर, डिमना लेक, पटमदा, बोड़ाम आदि क्षेत्रों में पांच घंटे तक बिजली नहीं आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें