23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तनाव व व्यस्तता से होती है अधकपारी फोटो हैरी 5

फ्लैग-एमजीएम अस्पताल में माइग्रेन रोग पर सेमिनार एमजीएम में प्रतिदिन आते हैं 10 से 12 मरीजपुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा प्रभावित युवा भी हो रहे है इस रोग का शिकार लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमाइग्रेन (अर्धकपारी) रोग पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. तनाव, भागदौड़ भरी जिंदगी इस रोग का मुख्य कारण है. […]

फ्लैग-एमजीएम अस्पताल में माइग्रेन रोग पर सेमिनार एमजीएम में प्रतिदिन आते हैं 10 से 12 मरीजपुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा प्रभावित युवा भी हो रहे है इस रोग का शिकार लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमाइग्रेन (अर्धकपारी) रोग पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. तनाव, भागदौड़ भरी जिंदगी इस रोग का मुख्य कारण है. उक्त बातें एमजीएम के चिकित्सक डॉ एस के पांडे ने कही. वे शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल के कांफ्रेंस हॉल में माइग्रेन पर आयोजित सेमिनार में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सिरदर्द से कई तरह की बीमारियां होती हैं. माइग्रेन इनमें से एक है. ये बीमारी पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा पायी जाती है. क्योंकि महिलाएं ज्यादा मेहनत करती हैं, स्वास्थ्य पर कम ध्यान देती हैं और पारिवारिक चिंता ज्यादा करती हैं. युवा भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. अगर सिर दर्द हो, तो डॉक्टर को दिखाना चाहिए. सेमिनार में मुख्य रूप से डॉ निर्मल कुमार, डॉक्टर पी सरकार, डॉ के के अय्यर, डॉ जे पी मिश्रा, डॉ दीपक गिरी, डॉ अनुकरण पूर्ति सहित अन्य मौजूद थे. माइग्रेन रोग का कारणमौसम में बदलाव, शोर-शराबा, मोटर-गाड़ी की आवाज, शरीर में हामार्ेनल बदलाव, रोशनी का अधिक और कम होना, तनाव, भावात्मक तनाव, कम सोना, धूम्रपान आदिबचने के उपाय :त्र अधिक से अधिक पानी पियें.त्र नियमित समय पर भोजन व नींद लें. त्र अनजान दवाओं का सेवन न करें.त्र अपनी कार्य क्षमता को जानें और तनाव मुक्त रहें.त्र रात में अच्छी नींद लें.त्र हामार्ेन की नियमित जांच करवाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें