फोटो24 नोवा 4 – लाह पालन के लिए किट्स बांटते अतिथि.प्रतिनिधि, नोवामुंडीकादाजामदा पंचायत अंतर्गत जामपानी स्थित पंचायत सचिवालय भवन में लाह पालन के लिए 165 किसानों के बीच उपकरण व आवश्यक किट्स का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम अंकुर रूरल एंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से आयोजित किया गया था. इस मौके पर मुखिया हीरामोहन पूर्ति ने कहा कि किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए प्राकृतिक पेड़-पौधे लाभदायक हैं. बेशकीमती लाह किट का पालन कुसुम व बेर के पेड़ में किया जाता है. इससे साल में दो बार लाह की फसल का उत्पादन हो सकेगा. इससेे किसान मित्र सालाना एक से दो लाख रुपये अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगे. लाह पालन के लिए कादाजामदा पंचायत के किसानों को प्रशिक्षण भी दिया गया है. इससे पूर्व कुसुम व बेर के पेड़ का सर्वेक्षण भी कराया गया है. अंकुर संस्था के अध्यक्ष मनोरथ कुमार ने लाह पालन के तकनीकी पहलुओं व होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया. इस योजना से उलीहातु कादाजामदा, जामपानी, सरबिल, पदापहाड़ समेत अन्य गांवों के किसान लाभान्वित हो सकेंगे. मौके पर बीडीओ अमरेन डांग व जिप सदस्य लक्ष्मी सुरेन ने भी विचार व्यक्त किये. इस मौके पर मास्टर टे्रनर जयराम बोबोंगा, महेश पूर्ति, जितेंद्र पूर्ति, रॉबिन बोबोंगा समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
165 किसानों को दिया गया लाह पालन का किट
फोटो24 नोवा 4 – लाह पालन के लिए किट्स बांटते अतिथि.प्रतिनिधि, नोवामुंडीकादाजामदा पंचायत अंतर्गत जामपानी स्थित पंचायत सचिवालय भवन में लाह पालन के लिए 165 किसानों के बीच उपकरण व आवश्यक किट्स का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम अंकुर रूरल एंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से आयोजित किया गया था. इस मौके पर मुखिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement