यह रैयती जमीन है. यहां पर जमशेदपुर के सभी नगर निकाय क्षेत्रों व आदित्यपुर के मेडिकल कचरों की डंपिंग होगी. बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद यहां उपकरण स्थापित कर कचरे का निष्पादन किया जायेगा. यहां कचरे की रिसाइकिलिंग भी होगी.
Advertisement
हाता में कचरे की होगी रिसाइकिलिंग
आदित्यपुर: अस्पतालों व नर्सिग होम से निकलने वाले कचरे (बायो मेडिकल वेस्ट, बीएमडब्ल्यू) के निष्पादन की ठोस व्यवस्था नहीं होने के मामले में हाइकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद सक्रिय हो उठा है. पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी आरएन चौधरी ने बताया कि हाता (जमशेदपुर) में बीएमडब्ल्यू के निष्पादन हेतु जमीन का […]
आदित्यपुर: अस्पतालों व नर्सिग होम से निकलने वाले कचरे (बायो मेडिकल वेस्ट, बीएमडब्ल्यू) के निष्पादन की ठोस व्यवस्था नहीं होने के मामले में हाइकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद सक्रिय हो उठा है. पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी आरएन चौधरी ने बताया कि हाता (जमशेदपुर) में बीएमडब्ल्यू के निष्पादन हेतु जमीन का चयन किया गया है.
नगर परिषद को भी हुआ है नोटिस
आदित्यपुर नगर परिषद क्षेत्र में सामान्य कचरों के भी उठाव व निष्पादन की समस्या बनी हुई है. कचरा डंपिंग यार्ड नहीं बनने से कचरों का उठाव बंद है. वार्ड पार्षद उपलब्ध गड्ढों के हिसाब से अपने क्षेत्र में कचरों का उठाव करवा रहे हैं. बाकी जगहों पर डस्टबिन कचरों से लबालब भरे हैं. लोग कचरों को जहां-तहां जला रहे हैं. श्री चौधरी ने बताया कि कचरों के कारण फैल रहे प्रदूषण को लेकर नगर परिषद को नोटिस दी गयी है. खैरबनी में सभी स्थानीय निकायों के कचरों के निष्पादन होना है, लेकिन आम जनता में जागरूकता के अभाव के कारण योजना अब तक शुरू नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement