जुगसलाई : होटल में हथियार लेकर ठहरे दो गिरफ्तार (त्रिलोचन, त्रिलोचन 1)गिरफ्तार पंकज व भुवनेश्वर पूर्व में जा चुके हैं जेलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन रोड स्थित वेलकम होटल में छापेमारी कर दो अपराधियों को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों होटल के कमरा नंबर 216 में ठहरे थे. गिरफ्तार होने वालों में राउरकेला का पंकज जोशी तथा डुमरिया का भुवनेश्वर पात्रो शामिल है. दोनों के खिलाफ जुगसलाई थाना में एएसआइ बी किस्फोटा के बयान पर मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. पुलिस को छानबीन में दोनों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड मिला है. हथियार किसे सप्लाई करने वाली थी, इस बारे में दोनों ने पुलिस को कुछ नहीं बताया है. फिलहाल पुलिस अमित की तलाश कर रही है, जिससे दोनों ने हथियार खरीदा था. पुलिस को अमित का मोबाइल नंबर हाथ लगा है. ———19 अप्रैल से होटल में ठहरे थे दोनोंपुलिस सूत्रों के मुताबिक पंकज और भुवनेश्वर वर्ष 11 में घाघीडीह जेल में बंद थे. पंकज अपहरण तथा भुवनेश्वर छिनतई के आरोप में जेल में था.जेल में दोनों की दोस्ती हुई थी. दोनों एक- दूसरे से मोबाइल पर संपर्क करते थे. 19 अप्रैल को दोनों होटल वेलकम में दिन के 10 बजे आकर ठहरे. 19 की शाम को एमजीएम अस्पताल के पास अमित युवक ने बुलाया और साढ़े पांच हजार रुपये में उससे हथियार खरीदा. दोनों हथियार लेकर होटल चले गये. हथियार पहले आदित्यपुर मोड़ के पास देने की बात थी, लेकिन बाद में लोकेशन बदल दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
राउरकेला व मुसाबनी से जुड़ा मामला है
जुगसलाई : होटल में हथियार लेकर ठहरे दो गिरफ्तार (त्रिलोचन, त्रिलोचन 1)गिरफ्तार पंकज व भुवनेश्वर पूर्व में जा चुके हैं जेलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन रोड स्थित वेलकम होटल में छापेमारी कर दो अपराधियों को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों होटल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement