Advertisement
ग्रेड रिवीजन अच्छा करेंगे : रघुनाथ
जमशेदपुर :जुस्को के कर्मचारियों का बेहतर ग्रेड रिवीजन और ग्रेड मैपिंग कराया जायेगा. यह बातें जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने जुस्को श्रमिक यूनियन की कमेटी मीटिंग में कही. कमेटी मीटिंग में सदस्यों ने ग्रेड मैंपिंग एवं वेज-रिवीजन का मुद्दा उठाया और इसमें हो रहे विलंब के बारे में जानना चाहा. जवाब में […]
जमशेदपुर :जुस्को के कर्मचारियों का बेहतर ग्रेड रिवीजन और ग्रेड मैपिंग कराया जायेगा. यह बातें जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने जुस्को श्रमिक यूनियन की कमेटी मीटिंग में कही. कमेटी मीटिंग में सदस्यों ने ग्रेड मैंपिंग एवं वेज-रिवीजन का मुद्दा उठाया और इसमें हो रहे विलंब के बारे में जानना चाहा.
जवाब में अध्यक्ष ने कहा कि दोनों मुद्दों पर प्रबंधन के साथ 15 बैठकें हो चुकी हैं. सम्मानजनक फैसला यूनियन का लक्ष्य है. उन्होंने सदस्यों से भी इस मामले पर सुझाव मांगा, जिसमें सदस्यों ने यह राय दी कि किसी भी परिस्थिति में एनजेसीएस से कम पर वेज समझौता नहीं किया जाये. अध्यक्ष ने 16 महीने के कार्यकाल में 14 उपलब्धियां गिनायीं. श्री पांडेय ने उपलब्धियों में ऑफिस ऑटोमेशन को भी शामिल किया और कहा कि यह काफी दिनों लंबित था तथा इसके पूरा होने से कुल 45 कर्मचारी लाभांवित हुए हैं.
यूनियन ने कार्यकारिणी सदस्यों के बीच सेवानिवृत कर्मचारियों को दिये जाने वाले गिफ्ट की राशि को 500 सौ से बढ़ाकर साढ़े 700 सौ किया है.
मीटिंग में कार्यकारी अध्यक्ष श्रीलाल, डिप्टी प्रेसीडेंट बीके दूबे, महासचिव एसएल दास, उपाध्यक्ष पीएन सिंह, डीके सिंह, सीडीएस कृष्णन, कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर, सहायक सचिव एकेसिंह, कमलेश कुमार, मोबिन खान, यूनियन प्रवक्ता श्रीकांत देव समेत बड़ी संख्या में कमेटी मेंबर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement