जमशेदपुर: मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज की लाइब्रेरी जल्द ही इनफ्लीबनेट से जुड़ जायेगी. इसे दुरुस्त करने के साथ ही ऑनलाइन करने की तैयारी कॉलेज प्रशासन ने लगभग पूरी कर ली है. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने 10 कंप्यूटर व एक सरवर की खरीदारी की है. इनमें से छह कंप्यूटर लाइब्रेरी में लगाये जा रहे हैं.
कंप्यूटर पर पढ़ सकेंगे किताब
लाइब्रेरी में लगे कंप्यूटर पर विद्यार्थी अपनी जरूरत के अनुसार दुनिया के किसी भी लेखक की किताब, रेफरेंस बुक आदि पढ़ सकते हैं. इसके लिए हर विद्यार्थी को पासवर्ड दिया जायेगा. इनफ्लीबनेट के माध्यम से कॉलेज की लाइब्रेरी दुनिया के विभिन्न विश्वविद्यालयों की लाइब्रेरी से जुड़ जायेगी. कॉलेज प्रशासन के अनुसार विद्यार्थी लाइब्रेरी में किताबों का लाभ ले सकेंगे, लेकिन संबंधित सामग्री डाउनलोड नहीं कर सकेंगे. डाउनलोड करने के लिए शुल्क देना होगा, जो कॉलेज द्वारा निर्धारित किया जायेगा.
शीघ्र डिजिटल क्लास रूम
इसके अलावा कॉलेज में डिजिटल क्लास रूम बनाने का भी काम चल रहा है. इसकी भी तैयारी कर ली गयी है. यह कोल्हान का पहला अंगीभूत कॉलेज होगा, जहां डिजिटल क्लास रूम होगा.