23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 पंचायत में से 15 पंचायत का ही फॉर्म पहुंचा

फोटो21 नोवा 1 – राशन कार्ड बनाने की मांग करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, नोवामुंडीखाद्य सुरक्षा योजना के तहत सर्वेक्षण कर राशन कार्ड बनाने के लिए नोवामुंडी प्रखंड में 18 पंचायत में से 15 पंचायत का ही फॉर्म पहुंचा है. तीन पंचायत महुदी, बालीझरण व बड़ाजामदा पंचायत में सर्वेक्षण के लिए फॉर्म नहीं पहुंच सका. परिणाम स्वरूप महुदी […]

फोटो21 नोवा 1 – राशन कार्ड बनाने की मांग करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, नोवामुंडीखाद्य सुरक्षा योजना के तहत सर्वेक्षण कर राशन कार्ड बनाने के लिए नोवामुंडी प्रखंड में 18 पंचायत में से 15 पंचायत का ही फॉर्म पहुंचा है. तीन पंचायत महुदी, बालीझरण व बड़ाजामदा पंचायत में सर्वेक्षण के लिए फॉर्म नहीं पहुंच सका. परिणाम स्वरूप महुदी पंचायत के ग्रामीणों ने तोड़ेतोपा में बैठक कर विरोध जताया. प्रशासनिक अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया गया. ग्रामीणों ने अविलंब राशन कार्ड फॉर्म उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की. ऐसा नहीं किये जाने पर प्रखंड मुख्यालय का घेराव-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गयी है. इस मौके पर मुख्य रूप से माइकल तिरिया, मुखिया लक्ष्मी देवी, पुनीता बारजो समेत अनेक महिला-पुरुष मौजूद थे.तकनीकी त्रुटि के कारण नहीं पहुंचा फार्म : बीडीओबीडीओ अमरेन डांग ने बताया कि महुदी, बालीझरण व बड़ाजामदा पंचायत में राशन कार्ड का सर्वेक्षण के लिए फॉर्म की प्रिटिंग तकनीकी त्रुटि के कारण नहीं हो सकी थी. फॉर्म प्रिंटिंग का कार्य चल रहा है. एक सप्ताह के अंदर फॉर्म प्रखंड मुख्यालय में आ जायेगा. इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें