18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदोन्नति के दस्तावेज शीघ्र जाम करने का निर्देश

फ्लैग- केयू. प्रोमोशन को लेकर बनी रणनीति, कागजातों की हुई जांचसंवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय में सोमवार को प्रोमोशन कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रति कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने की. बैठक में विवि के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारियों के प्रोमोशन और फंड के अभाव में अडजेस्टमेंट से वंचित मामलों पर आये […]

फ्लैग- केयू. प्रोमोशन को लेकर बनी रणनीति, कागजातों की हुई जांचसंवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय में सोमवार को प्रोमोशन कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रति कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने की. बैठक में विवि के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारियों के प्रोमोशन और फंड के अभाव में अडजेस्टमेंट से वंचित मामलों पर आये आवेदन की स्क्रूटनी होनी थी. बैठक में ठोस निर्णय नहीं हो पाया. कारण बताया गया कि कुल चार कॉलेजों ने प्रोमोशन से संबंधित आवेदन जमा नहीं किया था, वहीं पांच कॉलेजों ने भी एडजेस्टमेंट को लेकर कर्मचारियों के नाम को विवि के पास नहीं भेजा था. इसी वजह से ना ही प्रोमोशन और ना ही एडजस्टमेंट को लेकर ही किसी प्रकार की कोई ठोस निर्णय लिया गया. बताया गया कि इस बैठक में जहां चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को प्रोमोट कर तृतीय वर्ग में जबकि तृतीय वर्गीय कर्मचारियों को प्रोमोट कर उच्च वर्गीय सहायक प्रोन्नति दिया जाना था. इस बैठक में प्रति कुलपति के साथ ही कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, सहायक सचिव, विश्वंभर यादव, मनोज किशोर, रमेश चंद्र ठाकुर समेत कई अन्य उपस्थित थे. ——-प्रोमोशन : इन कॉलेज ने नहीं भेजा आवेदन – महिला कॉलेज जमशेदपुर – टाटा कॉलेज चाईबासा – महिला कॉलेज चाईबासा – कॉमर्स कॉलेज चाईबासा ———-इन कॉलेज ने एडजस्टमेंट के लिए नहीं भेजा आवेदन – सिंहभूम कॉलेज चांडिल – जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर – टाटा कॉलेज चाईबासा – महिला कॉलेज चाईबासा – कॉमर्स कॉलेज चाईबासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें