-27 को फॉर्म जमा लिया जायेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस क्षेत्र के रघुवर नगर व भक्तिनगर में सोमवार को बस्तीवासियों के बीच जुस्को से पानी के कनेक्शन के लिए फॉर्म बांटा गया. कुल 213 लोगों ने फॉर्म लिया. इससे पहले के कैंप में 168 लोगों ने फॉर्म जमा कर दिया था. 27 अप्रैल को कैंप लगा कर फॉर्म जमा लिया जायेगा. झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद बस्ती विकास समिति के सहयोग से जुस्को पानी की आपूर्ति करने की तैयारी कर रही है. फॉर्म जमा करने के बाद पानी का कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. लोगों को यहां बताया गया कि एक्सिस बैंक में 3,371 रुपये जुस्को के एकाउंट में जमा करने होंगे, इसके बाद पानी का कनेक्शन दिया जायेगा. फॉर्म वितरण के दौरान जुस्को के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा, आरएन सिंह और हलधर कुमार ने बस्ती का भ्रमण भी किया. इस दौरान बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, कुलवंत सिंह बंटी, पवन अग्रवाल, दिनेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे. सीतारामडेरा में 2000 घरों को मिलेगा पानीसीतारामडेरा के पटेलनगर, छायानगर, निर्मलनगर और श्यामनगर में करीब दो हजार घरों को पानी का कनेक्शन दिया जायेगा. इसके लिए भी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
रघुवर नगर : 213 लोगों ने लिया पानी का फॉर्म (उमा-5)
-27 को फॉर्म जमा लिया जायेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस क्षेत्र के रघुवर नगर व भक्तिनगर में सोमवार को बस्तीवासियों के बीच जुस्को से पानी के कनेक्शन के लिए फॉर्म बांटा गया. कुल 213 लोगों ने फॉर्म लिया. इससे पहले के कैंप में 168 लोगों ने फॉर्म जमा कर दिया था. 27 अप्रैल को कैंप लगा कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement