जमशेदपुर: ओड़िशा के रायगड़ा जिले से आये मांझी धरणी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग (मिटस) में एडमिशन के लिए जाकिरनगर निवासी रुस्तम अली से मोटी रकम लेने और वादे के मुताबिक सुविधा नहीं मिलने पर रुस्तम ने संस्थान के निदेशक और एडमिशन कॉ ऑर्डिनेटर पर अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कराया है.
बकौल रुस्तम मिटस के एडमिशन को-ऑर्डिनेटर(बिहार-झारखंड) महेंद्र कुमार और निदेशक प्रो डॉ एमएल नरसिम्हन कालीमाटी रोड स्थित होटल विराट में आये थे. दोनों ने रुस्तम से डोनेशन के लिए पांच हजार, फिर 37 हजार रुपये लिये.
उस समय उन्हें कई सुविधाओं के बारे में बताया गया लेकिन जब वह रायगड़ा पहुंचे और कैंपस देखा तो वह सुविधायें नहीं थी. रुस्तम ने इसकी शिकायत साकची थाना में की है पुलिस अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.